T20 World Cup के इतिहास में इन 5 टीमों ने बनाए सबसे कम स्कोर, 2 दिग्गज टीमों का नाम भी लिस्ट में शामिल

author-image
पाकस
New Update
T20 world cup

T20 World Cup की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं। कुछ तो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन कुछ को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व टी20 विश्वकप चैम्पियन वेस्टइंडीज की, जो इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट 14वें मैच में सिर्फ 55 रनों पर ही सिमट गई।

आपको बता दें कि यह आईसीसी T20 World cup टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। दरअसल बता दें कि सिर्फ वेस्टइंडीज की टीम ही नहीं बल्कि कुछ और भी टीमें छोटे स्कोर पर ढेर हो चुकी हैं। आज हम आपको T20 World Cup में ऐसे ही कुछ छोटे स्कोर पर ढेर हुई टीमों के बारे में बताएंगे।

T20 World Cup में यह टीमें ढेर हो चुकी हैं सबसे कम स्कोर पर

5. आयरलैंड (68 बनाम वेस्टइंडीज, 2010)

Ireland-Vs-West-Indies t20 world cup 2010

बात 2010 T20 World Cup की है जब 30 अप्रैल को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आयरलैंड व वेस्टइंडीज की टीमें आपस में भिड़ी थीं। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में शिवनारायण चन्द्रपॉल और आंद्रे फ्लेचर ने पारी की शुरुआत की।

 कैरेबियन टीम ने अंत में डेरेन शैमी की आतिशी 17 गेंदों में बनाए गए 30 रनों की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना दिए। इसके बाद जब आयरलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब डेरेन शैमी और रवि रामपाल के 3-3 विकेटों की मदद से आयरलैंड को सिर्फ 68 रन पर ही पवेलियन भेज दिया।

यह भी पढ़ें: T20I CRICKET में इंग्लैंड के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले 5 गेंदबाज

4. न्यूजीलैंड (60 बनाम श्रीलंका, 2014)

sl vs nz

2014 T20 World Cup के 30 वें मैच में श्रीलंका व न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। बता दें कि यह दोनों ही टीमें ग्रुप 1 में थीं और बेहतरीन फॉर्म में थीं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद कुशल परेरा व तिलकरत्ने दिलशान ने पारी की शुरुआत का जिम्मा सम्भाला। 

श्रीलंका की टीम ने छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से 119 रन बनाने में सफलता हासिल की। हालांकि वो सिर्फ 19.2 ओवर में ही आलआउट हो गए थे। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब रंगाना हेराथ ने सिर्फ तीन ही रन देते हुए 5 विकेट झटक लिए व सचित्र सेनानायक के 2 विकेटों के साथ कीवी टीम को सिर्फ 60 रन पर ही पवेलियन भेज दिया।

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

3. वेस्टइंडीज (55 बनाम इंग्लैंड, 2021)

england vs wi

2021 के T20 World Cup के 14 वें मैच में पिछली चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज व इंग्लैंड की टीम दुबई के मैदान पर उतरी थीं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया व वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों को पहले जौहर का मौका दिया। हालांकि वो खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर सके।

बता दें कि इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। मोईन अली व टायमल मिल्स ने 2-2 व आदिल राशिद ने 4 विकेट लिए और कैरेबियाई टीम को मात्र 55 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

2. नीदरलैंड (44 बनाम श्रीलंका, 2021)

t20 world cup

2021 T20 World Cup के 12वें मैच में शारजाह के मैदान पर नीदरलैंड व श्रीलंका की टीमें खेल का जौहर दिखा रही थीं। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता व अपेक्षाकृत कमजोर नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर दिया। इसके बाद तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बन गया।

दरअसल लंका के गेंदबाजों ने लहिरू कुमार व वानिंदु हसरंगा ने 3-3 और महीश तिकशाना ने दो विकेट लेकर नीदरलैंड को सिर्फ 44 रन पर ही आलआउट कर दिया था। इसके बाद लंका के बल्लेबाजों ने यह स्कोर सिर्फ 7.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

1. नीदरलैंड (39 बनाम श्रीलंका, 2014)

t20 world cup sl vs nl

2014 में खेला गया T20 World Cup टूर्नामेंट के 19वें मैच की वजह से इतिहास में दर्ज हो गया। यह मैच ग्रुप एक की नीदरलैंड व श्रीलंका के बीच चटोग्राम में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका की ताकतवर टीम ने टॉस जीतकर नई नवेली नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर दिया।

नीदरलैंड की टीम मैदान पर जोश के साथ तो उतरी, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (3), अजंता मेंडिस (3) व लसिथ मलिंगा (2) की घातक गेंदबाजी के दम पर लंका ने नीदरलैंड को T20 World cup के इतिहास के सबसे छोटे कर 39 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। टीम के सिर्फ टॉम कूपर (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके थे। इसके बाद लंका ने 90 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिया था।

ENGLAND Sri Lanka T20 World Cup west-indies New Zealand ICC T20 T20 World Cup 2021 Ireland