ICC T20 World Cup 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। पहली बार भारतीय टीम के पास विराट कोहली के नेतृत्व में आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम बिना किसी गलती के अपना दूसरा खिताब हासिल करने में कामयाब हो सकेगी।
2007 में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुए टी20 विश्वकप (T20 World Cup)के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। उस साल सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। तब से लेकर अभी तक कुल 6 संस्करण खेले जा चुके हैं। ऐसे में आपको बताना चाहेंगे कि किन भरतीय बल्लेबाजों ने हर साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं हर T20 World Cup सीजन में सबसे ज्यादा रन
1. गौतम गंभीर (2007 T20 World Cup )
2007 वर्ल्ड टी20 में मैन ऑफ फाइनल्स के नाम से मशहूर गौतम गंभीर ने भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है। टी20 विश्व कप में उन्होंने 21 मैच खेले और चार अर्धशतकों की मदद से 524 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन है।
फिलहाल अब गौतम गंभीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं। बता दें कि वर्तमान में वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। वहीं अगर 2007 T20 World Cup की बात करें तो गौतम गम्भीर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सात मैचों में 5 अर्धशतकों व 129.71 के स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन बनाए थे।
2. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) (2009 T20 World Cup)
युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड काफी शानदार रहे हैं। उनकी T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, वहीं युवराज टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वो तीसरे नंबर पर रहे थे। लेकिन, 2009 में यह आंकड़ा बदल गया, उनके बल्ले से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकले।
बता दें कि इस विश्वकप में युवराज ने 5 मैचों में 1 अर्धशतक व 154.54 की मदद से सबसे ज्यादा 153 रन बनाए थे। बता दें कि 2007 से 2016 के बीच उन्होंने 31 मैच खेले, इस दौरान चार अर्धशतकों की मदद से 593 रन बनाए हैं। 2019 में युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
3. सुरेश रैना (2010 T20 World Cup)
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। सुरेश रैना टी20 में 6,000 और 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 8,392 रन बनाए और यह उपलब्धि चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, टीम इंडिया और उत्तर प्रदेश की टीमों के लिए खेलते हुए हासिल की है।
बता दें कि 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी T20 World Cup के दौरान उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। सिर्फ इतना ही नहीं रैना ने 2010 में 5 मैच खेले व 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से ही 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बना दिए थे।
4. विराट कोहली (2012, 2014, 2016 T20 World Cup)
आईसीसी T20 World Cup में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। टी20 विश्व कप में वह ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि 2012 से 2016 के बीच T20 World Cup में विराट कोहली ने 16 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से 777 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है।
साथ ही आपको बता दें कि 2012 में उन्होंने 5 मैचों में 2 अर्धशतकों व 122.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 185 रन, 2014 में 6 मैच खेलते हुए 4 पचासे व 129.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन और 2016 में 5 मैचों में 5 छक्कों व 29 चौकों और 146.77 के स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 273 रन बनाए थे।