कहीं छीन ना ली जाए भारत से टी20 विश्वकप की मेजबानी, बीसीसीआई के सामने है चुनौती

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021 में हिस्सा लेंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, अब ECB और CA से चर्चा कर रही बीसीसीआई

भारत (India) में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कई लोग ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन अभी इस बीमारी से निजात मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस महामारी की वजह से पिछले महीने आईपीएल को स्थगित भी किया जा चुका है. जिसके सिर्फ 29 मैच ही हुए थे. आईपीएल के बचे हुए मैच अब सितम्बर में यूएई में करवाए जाएंगे. इसी बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर आ रही है कि इस साल होने वाला टी20 विश्वकप भी कहीं बीसीसीआई से ना छीन लिया जाए.

आपको बता दें कि आईसीसी मंगलवार को होने वाली बैठक में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला ले सकती थी इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी हिस्सा लिए थे. जिसके बाद ही 28 जून तक की मोहलत मिली है. लेकिन उसके बाद भी स्थिति अच्छी नहीं नजर आ रही है. जिसके कारण आपको हम बताना चाहेंगे कि देश में आयोजन को लेकर क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं और बीसीसीआई क्या मांग रख सकता है.

Indian Board और ICC के बीच हो सकती हैं ये बातें

BCCI ICC india

1. टी20 विश्व कप की मेजबानी का आयोजन इस साल India में होना है, लेकिन कोरोना की वजह से अभी यह अधर में लटका हुआ लग रहा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए आईसीसी चाहता है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करवाया जाए.

2. पिछले कुछ सालों से ही बीसीसीआई और आईसीसी के बीच टैक्स को लेकर चर्चा हो रही है. आईसीसी चाहती है कि टैक्स में छूट दी जाए. Indian Cricket Board ने सरकार से बात भी की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. अगर आईसीसी को छूट नहीं मिलती है तो बीसीसीआई को आईसीसी के 905 करोड़ के रेवेन्यू को छोड़ना होगा.

3. अगर विश्व कप भारतीय जमीन पर होता है तो पाकिस्तानी टीम के भारत आने पर भी इस बैठक में चर्चा होगी. इन दोनों देशों के बीच 2012 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. वैसे हो सकता है कि इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छूट मिल सकती है. आपकों बता दें कि 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तान के खिलाड़ी India आ चुके हैं.

बीसीसीआई आईसीसी यूएई टी20 विश्व कप 2021