T20 वर्ल्ड कप के लिए वॉर्नर, मैक्सवेल जैसे दिग्गज भी हो सकते है ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर, मिले संकेत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
t20 world cup-david

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की तैयारी काफी वक्त से टीमें कर रही हैं. इसी बीच इस टूर्नामेंट की डेट और वेन्यू का भी ऐलान कर दिया गया है. 17 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. खासकर डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल समेत बड़े खिलाड़ियों की. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

आरोन फिंच ने इशारों में दिए बड़े संकेत

T20 World Cup

दरअसल वनडे और टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने उन दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर इशारों ही इशारों में तंज कसा है, जिन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले आराम करने का फैसला किया है. इस बारे में उनका है कि, जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं हो सकता है उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने का मौका ही ना दिया जाए.

फिंच का कहना है कि, सेलेक्टर्स फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों को ही इस बड़े टूर्नामेंट में मौका देंगे. इस समय डेविड वॉर्नर (david warner) से लेकर पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell), झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस और डैनियल सैम्स समेत बड़े खिलाड़ियों ने आने वाले दौरों पर नहीं जाने का निर्णय किया है. हाल ही में फिंच ने इस बारे में बातचीत करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

publive-image

कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि,

'हां ऐसा हो सकता है. आपको ताजा फॉर्म के हिसाब से जाना चाहिए और जो लोग अच्छा खेल रहे हैं उन्हें मौका मिलना चाहिए. जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर जा रहे हैं उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है.'

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का IPL में हिस्सा लेना मुश्किल

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलना ना के बराबर है. इस लीग को लेकर पैट कमिंस पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि, वो इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे. जबकि मैक्सवेल, वॉर्नर ने अभी तक इस लीग के दूसरे चरण में खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है.

लेकिन फिंच ने इस बात की तरफ संकेत किए थे कि, उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दौरों से बाहर रहते हुए आईपीएल 2021 खेलने की इच्छा जता रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मेजबान का कहना है कि, भारतीय लीग में हिस्सा लेने से टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन खिलाड़ियों पर कार्यभार काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन 2 दौरों पर जाएगी कंगारू टीम

publive-image

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आयोजन से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. वेस्टइंडीज में पहले कंगारू टीम को 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी हैं. इस सीरीज की शुरूआत 10 जुलाई से होगी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसकी शुरूआत अगस्त में होगी.

केन रिचर्डसन आरोन फिंच ग्लेन मैक्सवेल डेविड वॉर्नर पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2021