david warner-candice warner

क्रिकेट दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर एक खास पहचान बना चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरते ही रहते हैं. खेल के दौरान वो भले ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन, असल जिंदगी में वो काफी खुशमिजाज किस्म के खिलाड़ी हैं. इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया पर हर दिन आने वाली वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. जिसके जरिए वो फैंस का एंटरटेनमेंट करना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं. दूसरों का मनोरंजन करने के साथ ही वो अपने परिवार की भी काफी केयर करते हैं. हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं. इसका उदाहरण कई बार वो पेश भी कर चुके हैं.

कैंडिस पति और बच्चियों का रखती हैं खास ख्याल

David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) जिस तरह से अपने परिवार का साथ देते हैं, उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) भी हर हालात में अपने पति के साथ खड़ी रहती हैं. दोनों की प्रेम कहानी से छिपी नहीं रही है. कैंडिस ने हर मुश्किल समय पर अपने पति का साथ दिया है, और वो यही वजह है कि, कंगारू क्रिकेटर उन्हें अपनी ताकत का नाम देते हैं. पति की गैरमौजूदगी में घर और तीनों बेटियों का ख्याल कैंडिस ही रखती हैं.

खिलाड़ी के मुताबिक उनके पूरे शेड्यूल और सारी जरूरतों का भी ध्यान कैंडिस ही रखती हैं. इसी हफ्ते की बात है, जब ऑस्ट्रेलिया के किंडा सोर्टा डेटिंग पोडकास्ट कार्यक्रम में कैंडिस पहुंची थी. इस प्रोग्राम में उन्होंने खुलासा किया था कि, किस तरह से वो पहली बार कंगारू क्रिकेटर से मिली थीं. उस दौरान खिलाड़ी का प्रभाव उन पर कैसे पड़ा था.

पहली मुलाकात में कैंडिस को अकड़ मिजाज के लगे थे कंगारू क्रिकेटर

पहले तकरार..फिर प्यार..पत्नी कैंडिस को डेविड वॉर्नर का मिजाज नहीं था पसंद, दिलचस्प है ये लवस्टोरी

एक इंडरव्यू के दौरान कैंडिस वॉर्नर ने खुलासा किया कि,

‘हमारी मुलाकात बहुत पहले ही हो गई थी. हमने एक-दूसरे को डेट करना काफी समय बाद शुरू किया था. जब मैं डेविड वॉर्नर (David Warner) से बार मिली थी, तब वो किसी और को डेट कर रहे थे, और मैंने तभी सिटी 2 सर्फ खत्म किया था. मैंने अपनी दोस्त से ये तक कह दिया था कि, वो किसी भी तरह से मिलनसार किस्म के शख्स नहीं हैं. मैं उनसे कुछ नहीं चाहती थी. मैंने बस हैलो कहा लेकिन वॉर्नर ने बहुत अकड़ के साथ जवाब दिया. मुझे लगा छोड़ो, कैसा ही आदमी है.’

इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कैंडिस वॉर्नर (candice warner) बताया कि, इस वाकया के बाद एक दिन मैनें उन्हें टीवी पर देखा. इसके बाद मैनें उन्हें ट्विटर पर मैसेज किया. यहीं से हमारी आपसी बातचीत शुरू हुई. वो साल 2013 की बात थी. उस दौरान से लेकर मौजूदा समय में चीजें काफी कुछ बदल चुकी हैं. साल 2015 की बात है जब लंबे वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचा ली थी. शादी के बाद अब दोनों 3 बेटियों के माता-पिता हैं.

कोरोना केस की वजह से पति को लेकर परेशान थी कैंडिस

पहले तकरार..फिर प्यार..पत्नी कैंडिस को डेविड वॉर्नर का मिजाज नहीं था पसंद, दिलचस्प है ये लवस्टोरी

दरअसल आईपीएल 2021 के सिलसिले में डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत आए हुए थे. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते हालात बेहद खराब हो चुके थे. इसे लेकर उनकी पत्नी कैंडिस ने कहा कि, जब-तक उनके पति ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटे थे, उन्हें तसल्ली नहीं हुई थी. क्योंकि, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इंडिया से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा रखी थी. ऐसे में बीसीसीआई ने पहले सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव भेजा. जहां से अपनी सभ सदस्य  ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं.