आप सभी को पता है आईसीसी ने शुक्रवार को T20 World Cup के लिए दोनों ग्रुप का ऐलान कर दिया हैं। आपको बता दूँ जहाँ पहले ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के साथ दो क्वालीफायर टीम होगी वहीं दूसरी ओर दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान के साथ दो क्वालीफायर टीम होगी। T20 World Cup अक्टूबर-नवम्बर के महीने में यूनिटेड अरब अमीरात में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में अगर अफ़ग़ानिस्तान टीम छुपा रुस्तम साबित होती हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से T20 क्रिकेट में ज्यादा पक्ष रखती हैं। यूँ तो हम अफ़ग़ानिस्तान टीम से वर्ल्ड कप जीतने या फाइनल खेलने की उम्मीद नहीं कर रहे पर वह हम सबको आश्चर्य कर आने वाले साल में सेमीफाइनल जरूर खेल सकती हैं।
आपको बता दूँ 2019 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान भारत और पाकिस्तान को हराने की बहुत करीब आयी थी पर अंतिम समय में वह प्रेशर हैंडल करने मे विपल रही थी जिसके कारण जीत नहीं पाई थी। आपको याद होगा 2016 T20 World Cup के दौरान अफ़ग़ानिस्तान की इस टीम ने ग्रुप स्टेज में विश्व विजेता वेस्टइंडीज को हराया था। तो आज जानते हैं क्यों अफ़ग़ानिस्तान इस विश्व कप का डार्क हॉर्स साबित हो सकता हैं।
T20 World Cup में अफ़ग़ानिस्तान की टीम का डार्क हॉर्स होने का तीन कारण ;
1. टीम फॉर्म में नजर आ रही
T20 World Cup में जाने से पहला अफ़ग़ानिस्तान टीम के पास उनके पीट पर एक अच्छा फॉर्म होगा। आपको बता दूँ अफ़ग़ानिस्तान टीम ने पिछले कई सालों में एक भी T20 श्रृंखला नही हारी हैं। उन्होंने अंतिम श्रृंखला साल 2017 में हारी थी। पिछले कई सालों में उन्होंने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमें को हराने में सफलता हासिल की हैं। उन्होंने अपने अंतिम 12 अंतिम T20 श्रृंखला में से 11 में जीत हासिल की हैं।
यूँ तो उनके बोर्ड और प्लेयरों में कुछ भीतरी मुद्दे के बावजूद , उन्होंने राशिद खान के कप्तानी में मैदान पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में।
अफ़ग़ानिस्तान टीम के पास सलामी बल्लेबाजी के लिए रहमानुल्ला गुरबाज, करीम जानत जैसे विस्फोटक विकल्प है तो वहीं मध्यक्रम में उनके पास उस्मान गनी, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान जैसे ठोस खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं फिनिशिंग के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे प्लेयर है साथ ही स्पिन गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी इन दोनों के कंधो पर होगी मुजीब के साथ। अफ़ग़ानिस्तान में अगर किसी चीज की कमी है तो व है तेज़ गेंदबाजी इसका विकल्प उन्हे वर्ल्ड कप से पहले खोजना होगा।
2. UAE में होगा वर्ल्ड कप
आपको बता दूँ इस साल का T20 World Cup भारत के जगह अब यूनिइटेड अरब अमीरात में होगा। जिससे सबसे ज्यादा खुश अगर कोई टीम होगी तो वो अफ़ग़ानिस्तान टीम ही।
उनके टीम के सारे खिलाड़ियों को यूनिटेड अरब अमीरात में खेलने का बहुत अनुभव हैं जिसका फायदा उनको वास्तविक रूप से होने वाले विश्व कप में मिलेगा। यूनिइटेड अरब अमीरात के पिचों में स्पिनर के लिए काफी मदद होती हैं जिसके लिए उनके पास 3 क्वालिटी स्पिनर मौजूद हैं।
राशिद खान के अलावा उनके पास आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो साथी मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान मौजूद हैं । अगर तीनों एक बार टूर्नामेंट अच्छे फॉर्म पकड़ ले तो बाकी टीमों के लिए इनका सामना करना मुश्किल होने वाले हैं।
3. राशिद खान की मौजूदगी
दुनिया भर के लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सूची में शीर्ष रहने के बाद हम यकीनन राशिद खान को अभी के समय में T20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मान सकते हैं। उन्हें हाल ही में उनके करियर में दूसरी बार अफ़ग़ानिस्तान का कप्तान बनाया गया है और वो अपनी टीम को आने वाले T20 World Cup में लीड करने वाले हैं।
इस साल उन्होंने अबतक खेले गए 3 अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबलों में 7.60 की इकॉनोमी रेट से 6 विकेट लिया हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त पाकिस्तान सुपर लीग में 8 मैचों में 5.46 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 11 विकेट झटके। उन्होंने इसी बीच एक मैच में 5 विकेट भी अपने नाम किया था।
किसी भी टीम के लिए मैच में राशिद खान के 4 ओवर खेलने आसान नहीं होता। कई बार तो उनका 4 ओवर का स्पेल में विपक्षी टीम उनकी विविधताओं को समझने में ही खत्म कर देती हैं। उनके द्वारा की जाने वाली गुगली या लेग स्पिनरों को पढ़ने वर्ल्ड के किसी भी बल्लेबाज के लिए उतना आसान नही होता। अगर अफ़ग़ानिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अच्छा करना है तो उन्हें राशिद खान से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।