T20 World Cup 2022 में हुए 4 बड़े हैरान करने वाले मैच, जिसमें छोटी टीमों के सामने कठपुतली बनकर रह गईं 3 चैंपियन टीमें

author-image
Lokesh Sharma
New Update
T20 World Cup 2022 में हुए 4 बड़े हैरान करने वाले मैच, जिसमें छोटी टीमों के सामने कठपुतली बनकर रह गईं 3 चैंपियन टीमें

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) में इस साल बहुत ही अजीबो-गरीब मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप के क्लीफायर मुकाबलों से लेकर सुपर-12 राउंड के मुकाबलो में कुछ टीमें ऐसी उभरकर सामने आई हैं, जिन्होंने अपने अच्छे खेल के दम पर सभी खेल प्रशसंकों का दिल जीत लिया है। वहीं इस टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही कुछ अनोखे चमत्कार देखने को मिले हैं। जिसे शायद ही भुलाया ना जा सके। इस साल विश्व कप में कुछ चमत्कार या यूं कहें कि उलटफेर देखने को मिले हैं। जिससे हर किसी को अब इन छोटी टीमों से डर लगने लगा है। आईए जानते हैं इन 4 बड़े उलटफेर वाले मुकाबलों के बारे में...

आयरलैंड ने इग्लैंड को दी 5 रनों से शिकस्त

आयरलैंड ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 5 रन से दी शिकस्त

हाल ही में आयरलैंड और इग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में आयरलैंड ने 5 रनों से जीत हासिल की है। मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम इग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवर्स में 158 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इग्लैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर मे 5 विकेट खोकर 105 रन बनाए।

वहीं इस मुकाबले में बारिश होने की वजह से डकवर्थ नियम के अनुसार आयरलैंड को जीत दे दी गई। बता दें कि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इग्लैंड की टीम की खराब शुरूआत हुई। कप्तान बटलर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

वहीं हेल्स भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि डेविड मलान ने मोर्चा संभालते हुए 35 रनों की पारी खेली। लेकिन आक्रामक रूप अपनाने के चक्कर में मलान अपना विकेट गवां बैठे। वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जोशुआ लिटल ने लिए। वहीं इस मुकाबले में उलटफेर देखने को ही नहीं मिला बल्कि आइरिश टीम ने ऐतिहासिक जीत भी हासिल की।

श्रीलंका को 55 रनों से मिली मात

Cricket: How Namibia sealed one of T20 World Cup's biggest shocks | Cricket News | Al Jazeera

इस उलटफेर की शुरुआत क्वालीफायर के मुकाबलों से हुई। जहां नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने विपक्षी टीम के सामने 163 रनों का टारगेट रखा था। हालांकि श्रीलंका की टीम महज 108 रन बनाकर ही सिमट गई थी। नामीबिया ने यह मुकाबला 55 रन से जीत लिया था। इस हार के साथ सबको उम्मीदे थीं कि श्रीलंकाई टीम क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा ही। श्रीलंका ने तो क्वालीफाई कर लिया। लेकिन नामीबिया विश्व कप (T20 World Cup) से बाहर हो गई।

वेस्टइंड़ीज को 42 रन के बड़े अंतर से मिली हार

T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने दी वेस्ट इंडीज को मात, 42 रनों के बड़े अंतर से हारा विंडीज

स्कॉटलैंड की टीम क्वालीफायर मुकाबलों के ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी। इस मुकाबले में 2 बार की विश्व चैम्पियन टीम वेस्टइंड़ीज को 42 रन के बड़े अंतर से पटखनी मिली। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 118 रन ही बना सकी। लेकिन इसके बाद दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और विश्व कप  (T20 World Cup) से बाहर हो गई।

दूसरी बार हारी वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम को पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में दो बार उलटफेर का शिकार होते हुए देखा गया है। उसे दूसरी बार आयरलैंड ने 9 विकेट से हराया। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। वहीं आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को जीता। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम का सफर इस टूर्नामेंट से खत्म हो गया।

ENGLAND TEAM india under-19 vs srilanka under-19 T20 World Cup Scotland Cricket team