ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. अभी इस टूर्नामेंट में कई करीबी मैच देखने को मिले हैं. इसी के साथ छोटी टीमें बड़ी टीमों को धूल चटाती हुई नजर आ रही हैं. ये बड़ा कारण है कि बड़ी टीमों के स्टार खिलाड़ी भी रन नहीं बना पा रहे हैं. हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. चलिए जानते हैं उन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में...
KL Rahul ने खराब फॉर्म से किया निराश
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि उन्होंने अभी तक टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में 1 पारी के लिए कुछ खास बल्ले से कमा नहीं किया है. पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंदों पर 4 रन वहीं नीदरलैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर 9 रन जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (50) जड़ा है. हालांकि उम्मीद यही की जा रही है कि जिस तरह से बांग्ला के खिलाफ उन्होंने वापसी की है उस फॉर्म को वो बरकरार रखेंगे.
बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है. ऐसे में किंग कोहली तो पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके हैं. जबकि बाबर एशिया कप से ही रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं टी20 विश्व कप में भी उनका खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. उनके विश्व कप में खेली गई इनिंग की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के खिलाफ 0 वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से 9 गेंदों में 4 रन निकले थे. जबकि नीदरलैंड के खिलाफ भी सिर्फ 4 रन बनाकर बाबर चलते बने थे. ऐसे में जाहिर तौर पर बाबर आजम की फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.
मोहम्मद रिजवान बल्ला पूरी तरह है खामोश
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई ऐन मौकों पर ऐसा करके भी दिखाया है. जब रिजवान का बल्ला चलता है तो पाकिस्तान के जीत की संभावना 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. लेकिन विश्व कप में अब तक उनकी 49 रनों की पारी छोड़ दी जाए तो वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. भारत के खिलाफ रिजवान 12 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से 16 गेंदों पर 14 रन निकले. जबकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रन बनाए थे.
केन विलियमसन फॉर्म बनी कीवी टीम के लिए चिंता
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड की टीम काफी बेहतर नजर आ रही है, क्योंकि उन्होंने जिस तरह से पहले मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात थी. उसके बाद से ही उन्हें इस विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन कप्तान केन विलियमसन अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदों में 23 रन बनाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी वो फ्लॉप रहे और 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 40 रन की धीमी पारी खेली लेकिन, इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.