T20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-12 राउंड के लिए टीमें हुई फाइनल, वेस्टइंडीज के साथ इस नई टीम को मिली सीधी एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-12 राउंड के लिए टीमें हुई फाइनल, वेस्टइंडीज के साथ इस नई टीम को मिली सीधी एंट्री

T20 World Cup 2022 का आठवां ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. वहीं आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें एडिशन में  मेजबानी करने वाले देशों की घोषणा कर दी है जोकि जून साल 2024  में खेला जाएगा. बता दें कि इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें 12 टीमों के नाम तय हैं और बाकी 8 टीमें क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में एंट्री कर पाएगी. जिसके लिए पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप तैयार किए गए हैं. जबकि मेजबनी करने वाले दो देशों की टीमें सीधा क्वालीफायर कर जाएंगी. चलिए जानते हैं कौन सी है वो 2 टीमें?

T20 World Cup 2024: अमेरिका को इस वजह से मिली सीधी एंट्री

T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022

वेस्टइंडीज और अमेरिका T20 World Cup 2024 के नौवें संस्करण की मेजबानी करने जा रहे हैं. US में खेले जाना वाला यह पहला ICC विश्व कप होगा. वहीं अमेरिका को मेजबान होने के नाते इन दोनों टीमों को सीधे टूर्नामेंट में एंट्री मिली है. इसके अलावा 2022 वर्ल्ड कप में सुपर 12 राउंड में दोनों ग्रुप में टॉप 4 टीमों को भी सीधे टूर्नामेंट में जगह मिली है.

जिसमें  सुपर राउंड के ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप 4 में रहीं.जबकि  ग्रुप-2 से भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को रखा गया है. बता दें कि इन 8 टीमों को सीधे टूर्नामेंट में एंट्री मिली है.

बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान किस्मत का फैसला ऐसे होगा तय

BAN vs AFG Toss Update

बांग्लादेश और अफगानिस्तान की भाग्य का फैसला आईसीसी द्वारा जारी कि जाने वाली (14 नवंबर 2022 तक की) रैंकिंग पर निर्भर करेगा. बता दें कि बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान क्रमश 9वें और 10वें स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने बचे हुए दो स्‍थानों को भरा है. शेष 8 टीमों का चयन एशिया, अफ्रीका और यूरोप में क्षेत्रीय क्‍वालीफायर्स के जरिये होगा.

T20 World Cup 2024 के लिए अब तक डायरेक्ट क्वालिफाई करने वाली टीमें: वेस्टइंडीज, यूएसए, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश.

west-indies T20 World Cup 2024