कनाडा को हराकर भी मुश्किल में पाकिस्तान, बचा सकता है सिर्फ कुदरत का निजाम, सुपर-8 की रेस में अब ये टीम आगे

Published - 11 Jun 2024, 06:13 PM

T20 World Cup 2024: कनाडा को हराकर भी मुश्किल में पाकिस्तान, बचा सकता है सिर्फ कुदरत का निजाम, सुपर-...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की धमाकेदार शुरुआत जीत हुई है। टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड जैसे टीमें भी अपना दबदबा कायम रही है। विश्व कप 2024 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना कनाडा से हुआ, जिसमें उसके हाथ 7 विकेट से हार लगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि PAK vs CAN मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अंक तालिका में क्या फेरबदल हुए हैं।

जीत के बाद भी T20 World Cup 2024 अंक तालिका में बड़ी पाकिस्तान की मुश्किलें

  • बाबर आजम एंड कंपनी के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान को लगातार दो मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।
  • हालांकि, कनाडा को सात विकेट से मात देकर पाक टीम ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बावजूद अंक तालिका में उसकी मुश्किलें बढ़ गई है।
  • दरअसल, पाकिस्तान ने 107 बनाने के लिए जरूरत से ज्यादा ओवर्स का इस्तेमाल कर लिया। इसके कारण वह अपने नेट रन रेट में सुधार नहीं कर पाया।

छोटी टीमों का T20 World Cup 2024 में दबदबा

  • अगर पाक टीम 14 ओवर में रन चेज कर लेती तो उसका नेट रन रेट बेहतर हो जाता, जिसकी वजह से वह पॉइंट्स टेबल में अमेरिका से ऊपर चली जाती।
  • लिहाजा, अब उसको सुपर-8 में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मुकाबला बड़ा मार्जिन से जीतना होगा। हालांकि, इस समय वह तीसरे नंबर पर चली गई है, जबकि कनाडा चौथे नंबर पर काबिज है।
  • ग्रुप ए में टॉप-1 पर दो जीत के साथ टीम इंडिया है। दूसरे पायदान पर अमेरिका काबिज है। पांचवें स्थान पर आयरलैंड है। बात की जाए ग्रुप बी की तो इसमें पहले पायदान पर स्कॉटलैंड का कब्जा है।
  • ग्रुप-सी के टॉप-1 पर अफगानिस्तान मौजूद है। ग्रुप-डी के शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ग्रुप-बी में क्रमशः दूसरे और चौथे पायदान पर है। ग्रुप-सी की न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है।

ऐसा रहा PAK vs CAN मैच का हाल

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की.
  • टॉस जीतकर बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी के लिए कनाडा को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए।
  • इस दौरान सलामी बल्लेबाज एरन जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 44 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.3 ओवर में 107 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
  • मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। हालांकि, उन्हें कप्तान बाबर आजम का भी साथ मिला।
  • बाबर आजम के बल्ले से 33 गेंदों में 33 रन बना पाए। इसी के साथ पाकिस्तान ने 7 विकेट से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की।

T20 World Cup 2024 अंक तालिका का हाल:

ग्रुप ए

टीम M W L T N/R अंक

NRR

भारत 2 2 0 0 0 4 1.455
अमेरिका 2 2 0 0 0 4 0.626
पाकिस्तान 3 1 2 0 0 2 0.191
कनाडा 3 1 2 0 0 2 -0.493
आयरलैंड 2 0 2 0 0 0 -1.712

ग्रुप बी

टीम M W L T N/R अंक

NRR

स्कॉटलैंड 3 2 0 0 1 5 2.164
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 1.875
नामीबिया 2 1 1 0 0 2 -0.309
इंग्लैंड 2 0 1 0 1 1 -1.800
ओमान 3 0 3 0 0 0 -1.613

ग्रुप सी

टीम M W L T N/R अंक

NRR

अफगानिस्तान 2 2 0 0 0 4 5.225
वेस्टइंडीज 2 2 0 0 0 4 3.574
युगांडा 3 1 2 0 0 2 -4.217
पापुआ न्यू गिनी 2 0 2 0 0 0 -0.434
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -4.200

ग्रुप डी

टीम M W L T N/R अंक NRR
दक्षिण अफ्रीका 3 3 0 0 0 6 0.603
बांग्लादेश 2 1 1 0 0 2 0.075
नीदरलैंड्स 2 1 1 0 0 2 0.024
नेपाल 1 0 1 0 0 0 -0.539
श्रीलंका 2 0 2 0 0 0 -0.777

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

babar azam T20 World Cup 2024 indian cricket team Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.