T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 देशों को मिली मेजबानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 schedule announced this tournament will start in June

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीते शुक्रवार यानी 22 सितंबर को आईसीसी ने टूर्नामेंट के वेन्यू और तारीख की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप का आगमी संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। टूर्नामेंट में 50 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जाने हैं। चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के वेन्यू और शेड्यूल के बारे में....

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का हुआ खुलासा

team india

दरअसल, आईसीसी ने 22 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों के शेड्यूल का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टी20 विश्वकप का आगाज 4 जून से होगा। फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा।

इसके अलावा कैरेबिया के एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस में मेगा इवेंट के मुकाबलों का आयोजन होगा। अमेरिका में डलास में ग्रैंड प्रेयरी, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी और न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

T20 World Cup 2024 में खेले जाएंगे 50 से ज्यादा मुकाबले

ICC T20 World Cup 2024

वेस्टइंडीज क्रिकेट के बोर्ड सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने बताया कि यह एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हैं जिन्हें इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए मंजूरी दे दी गई है, जिसमें अगले साल जून में 55 मैचों में 20 टीमें खेलेंगी। इसी के साथ बता दें कि आगमी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीम खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। हालांकि, 15 टीम पहले ही टी20 विश्वकप 2024 में जगह बना चुकी हैं। वहीं, कुछ महीनों में शेष पांच टीम अमेरिका, एशिया और अफ्रीका क्वालीफायर द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।

भारत के हाथ लगी थी पिछले सीजन शिकस्त

ICC T20 World Cup 2024

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था। टीम ने पांच में से चार मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी। इसके चलते भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त का सामना करने के बाद टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। फिर फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें बाबर आजम एंड कंपनी को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी और टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब गंवा दिया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 schedule