इन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में मिलेंगे सबसे ज्यादा मौके, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में इनका होगा बड़ा रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup

इस साल  के अंत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 world cup 2022) खेला जाएगा. जिसका ऐलान आईसीसी ने कर दिया है. विश्व कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम लगातार टी20  सीरीज खेल रही है.

जिसका फायदा उसे आगामी विश्व कप 2022 में मिल सकता है. भारतीय टीम के मैनेटमेंट को उस समय तक ये आईडिया हो जाएगा की किन खिलाड़ियों को खिलाएं और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब भारतीय टीम श्रीलंका को भी कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Venkatesh Iyer ruled out of ODI series under Rohit Sharma captaincy

भारतीय टीम इन टी20 सीरीजों को विश्वकप की चुनौतियों के रूप में ले रही है. आगामी विश्व कप 2022 में ज्यादा समय बचा नहीं है. जिसके लिए सभी टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं. विश्व कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. जिसमें कई खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके, मौके देने की कोशिश करेगा.

विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलने की संभावना है. भारतीय टीम के कोच और मैनेजमेंट ने भी विश्व कप 2022 की रणनीतियों पर चर्चा करनी शुरू कर दी होगी. ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौके दिये जा सकते हैं क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था. वहीं श्रेयस अय्यर को भी मीडिल ऑर्डर में शामिल किया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.

युवा खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा

Venkatesh Iyer

भारत में खेली जी रही टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस किया. जिन्हें टीम मैनेजमेंट टी20 विश्व कप की प्लेइंंग-11 का हिस्सा बना सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी. यदि वह अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें, तो भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक ऑलराउंडर होगा. क्योंकि हार्दिक पांड्या का टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है. जिसने रिप्लेसमेंट में वेंकटेश अय्यर को चुना जा सकता है क्योंकि इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी धुआंधार बैटिंक का नमूना पेश किया था.

कोच राहुल द्रविड़ ने हाल में कहा था कि उनके और रोहित के सामने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट तस्वीर है. राहुल द्रविड़ ने कहा था जो खिलाड़ी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों के साथ ही आगे बढ़ना चाहेगा.

Virat Kohli Rohit Sharma rishabh pant Venkatesh iyer T20 World Cup 2022