ICC ने अनोखे तरीके से किया T20 World Cup की डेट-वेन्यू का ऐलान, जानिए कब लगेगा विश्व कप का मेला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC Announce T20 world cup 2022 date and venue

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस टूर्नामेंट के आगाज की डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. जिसकी जानकारी खुद आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीाडिया हैंडल के जरिए दी है. शुक्रवार को कप्तान एरोन फिंच, शेन वॉटसन, मोर्ने मोर्कल और वकार युनिस ने 'वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर' का शुभारंभ किया था. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और इसकी (T20 World Cup) मेजबानी ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में करेगा. इसी बीच हुई डेट की अनाउंसमेंट ने अब फैंस का इंतजार बढ़ा दिया है.

T20 World Cup 2022 की डेट और वेन्यू का हुआ ऐलान

 T20 World Cup 2022 Date and Venue

दरअसल हाल ही में आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो पोस्ट करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज की डेट का खुलासा किया है. इस वायरल हो रही वीडियो में पंत को खास अंदाज में दिखाया गया है और कैप्शन भी उन्हीं के नाम पर है. साथ ही वीडियों में ही डेट का भी खुलासा हुआ है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc) 

तो आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इसका आगाज 16 अक्टूबर को होगा और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. इसके साथ ही इसके साथ ही इसकी जगह को लेकर भी ऐलान हो गया है.

इन जगहों पर खेले जाएंगे विश्व कप के सभी मुकाबले

t20 world cup 2022 venue

T20 World Cup वर्ल्ड के वेन्य की बात करें तो आईसीसी की ओर से जारी किए गए वीडियो में कुल 7 जगहों के नाम दिए गए हैं. जिसमें एडिलेड से लेकर ब्रिसबेन, गीलोंग, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी का नाम शामिल है. यानी कि इस बार विश्व कप के सभी मुकाबले इन जगहों पर खेले जाएंगे.

इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, "द बिग टाइम में आपका स्वागत है, ऋषभ पंत". बता दें कि इस ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इंग्लैंड दौरे पर है और लगातार 2 टी20 मैच जीत चुका है.

T20 World Cup 2022