ICC T20 World cup 2021 के 5 ऐसे अंडररेटेड खिलाड़ी जिन्होंने इस विश्व कप में किया उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम, कीवी टीम को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

ICC T20 World cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई। ओमान और यूएई में शुरुआत में पहला क्वालीफ़ायर राउंड खेला गया। 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। कुछ बड़े खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल (Chris Gayle), आंद्रे रसल (Andre Russell), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwwar Kumar) और आरोन फिंच (Aron Finch) जैसे बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा तो वही कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया, जितने की उम्मीद उनसे किसी ने भी नहीं की थी. आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे अंडररेटेड खिलाड़ी  के नाम बताएँगे जिन्होंने इस विश्व कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.

5 ऐसे अंडररेटेड खिलाड़ी जिन्होंने T20 World cup 2021 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.

1. एडम जम्पा

T20 World cup 2021

ऑस्ट्रेलिया को T20 World cup 2021 के चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के अलावा टीम के स्टार लेग स्पिनर एडम जपा (Adam Zampa) का एक महवपूर्ण योगदान रहा है. स्टार्क, कमिंस और हेज़लवुड की मौजूदी में जम्पा को हमेशा कमतर आँका गया है

छोटे यह के इस खिलाड़ी ने इस पुरे टूर्नामेंट में 7 मैचो में कुल 13 विकेट निकालने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर बीच के ओवरों में एक छोर से दबाव बनाने और लगातार विकेट लेने में कामयाब रहा है। ज़म्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में चार ओवर का एक और शानदार स्पैल फेंका। उन्होंने अपने चार ओवरों में 26 रन दिए और मार्टिन गप्टिल का महत्वपूर्ण विकेट लिया.

2. इश सोढ़ी 

Ish Sodhi

एडम जम्पा की ही तरह न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर इश सोढ़ी (Ish Sodhi) को भी न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और साउदी जैसे गेंदबाजों की मोजुदिगी में कभी भी वो जगह नहीं मिली. जिसके वो हक़दार थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित करते हुए शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को T20 World cup 2021  के फाइनल तक पहुँचाया.

सोढ़ी ने इस टूर्नामेंट के 7 मुकाबलों में कुल 9 विकेट झटके. फाइनल मुकाबलें में सोढ़ी अपना कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और 3 ओवर के अपने स्पेल बिना किसी सफलता के 40 रन लुटा गए. जिसके कारण न्यूजीलैंड अपनी पहली टी20 वर्ल्ड कप की ट्राफी जीतने से चुक गया.

3. चरिथ असलंका

T20 World Cup 2021

श्रीलंका के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने T20 World cup 2021 में अपनी ताड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया. असालंका  (Charith Asalanka) ने 6 मुकाबलें में   की 46.20 की औसत से शानदार 231 रन बनाए. और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूचि में पांचवे स्थान पर आ रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रुप स्टेग में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार पारी खेली और कुछ ताबड़तोड़ पारियों के बदौलत उन्हें काफी लोगों का दिल जीता.

रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज ख्लादियों के आगे असलंका जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम पर कोई चर्चा नहीं कर रहा था लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर करोडो लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

4. रसी वैन डेर डूसन

T20 World cup 2021

यह कहना बिलुल गलत नहीं है है कि रस्सी वैन डेर डूसन (Ressie Van Dar Dusen) दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के नए सितारे हैं। वह आईसीसी इवेंट में बल्ले से शानदार थे। रस्सी वैन डेर डूसन T20 World cup 2021 के 39वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने टीम को पहली पारी में 189 रनों के कुल योग पर पहुँचा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को 10 रन से जीत लिया था। कुल मिलाकर, रस्सी वैन डेर डूसन ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 60 के करीब की औसत से 177 रन बनाए।

वैसे ये कहाँ भी बिलकुल गलत नहीं होगा की इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका से इस तरह की प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं लगायी थी. और अगर कभी साउथ अफ्रीका टीम की बात होती भी थी तो उसमे रबाडा, दीकॉक और मिलर जैसे खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा होती थी ना कि, रस्सी वैन डेर डूसन के बारे में. लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी की आँखे अपनी तरफ मोड़ दी.

5. डेरिल मिचेल

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) अपनी टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. वो अक्सर 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे. लेकिन इस मेगा इवेंट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने उनपर एक बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट करते हुए 6 नंबर से उठा कर सीधा ओपनर बल्लेबाज बना दिया. मिचेल ने अपने कप्तान को बिलकुल निराश नहीं किया. इस पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 7 मुकाबलों में 34.66 की शानदार औसत से 208 रन बनाए.

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबलें में खेली गयी 77 रनों की पारी इसमें से सबसे ज्यादा ख़ास रही. उन्होंने शुरू से पिच पर टिक कर अंत में अपने हाथ खोलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया था.

ICC T20 World Cup 2021 Daryl Mitchell Charith Asalanka Adam Zampa Ish Sodhi