भारत में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है, और उससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने इसकी तैयारी में जोरो-शोरो से लग चुकी है. इसके साथ टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल यह टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारतीय टीम अपनी ही सरजमीं पर खेलेगी.
वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई कर रहा बड़ी प्लानिंग
इस टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई (Bcci) भी पहले से ही टीम की तैयारी को लेकर बड़ी प्लानिंग में लगी हुई है. ताकि आगे किसी तरह की कोई परेशानी न आए. फिलहाल 2007 के बाद से देखें तो, भारतीय टीम एक भी आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम करने में कामयाब नहीं रही है. लेकिन इस बार घरेलू मैदान पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत किसी तरह की कोई खामी रहने देना चाहता है.
विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बात करें तो अब तक टीम इंडिया ने उनकी मेजबानी में भी एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब नहीं रही है. साल 2016 के वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत ने की थी, लेकिन वेस्ट इंडीज ने इस खिताब को अपने नाम किया था. फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
वर्ल्ड कप से पहले भारत इन 2 टीमों के साथ खेल सकता है सीरीज
वर्ल्ड कप को लेकर चल रही तैयारी के बीच हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसके मुताबिक अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और न्यूजीलैंड (new Zealand) के साथ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल सकती है.
दरअसल बीसीसीआई के एक दिग्गज अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि,
‘दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ सकते हैं. दोनों देशों के बीच इस प्लान को लेकर लगातार बातचीत जारी है. बोर्ड का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया के लिए यह जरूरी है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है.’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के बाद भारत में आयोजित होना वर्ल्ड कप
हालांकि बीते साल मार्च में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के बेकाबू हालात को देखते हुए श्रृंखला को रद्द कराना पड़ा था. फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद आईपीएल 2021 टूर्नामेंट होना है.
इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए जून में इंग्लैंड रवाना होगी. 18 से मैच की शुरूआत होगी और 22 जून को मुकाबला खत्म होगा. इस चैंपियनशिप के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इसके बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी करेगा.