ICC T20 World cup 2021: इस टीम ने अंक तालिका के टॉप पर बनाई अपनी जगह, इस टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना तय

Published - 13 Mar 2024, 07:13 AM | Updated - 22 Aug 2025, 05:15 PM

Ravindra Jadeja

ICC T20 World cup 2021: क्वालीफाइंग राउंड के आज तीसरे दिन ग्रुप B के दो मैच खेले गए . दिन में हुए मुकाबलें में स्कॉटलैंड (Scotland) ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 17 रन से हरा दिया. स्कॉटलैंड (scotland) की यह दूसरी लागातर दूसरी जीत है. तो वही पापुआ न्यू गिनिया (PNG) को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. दिन के दुसरे मुकाबलें में बांग्लादेश (Bangladesh) ने स्कॉटलैंड से मिली अपनी पिछली हार को भुलाकर ओमान (OMAN) को रन से हरा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी जिन्दा रखा.

T20 World cup 2021 में स्कॉटलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ICC T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के अपने पहले मैच में मजबूत बांग्लादेश के खिलाफ स्कॉटलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए 6 रन से मैच को जीत लिया था. आज उनका सामना पाने पिछले मैच में ओमान के हाथो 10 विकेट से करारी हार झेलकर आ रही पापुआ न्यू गिनिया से हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 165 रनों का बड़ा सा स्कोर खड़ा किया. बेर्रिंगटन (Borrington) ने शानदार 70 तो वही विकेटकीपर बल्लेबाज क्रॉस (Cross) ने 45 रनों की पारी खेली. पापुआ न्यू गिनिया के लिए कबुआ मोरेया (Kabua Moreya) ने 3 विकेट लिए.

166 रन के जवाब में पापुआ न्यू गिनिया की शुरुवात काफी ख़राब रही. टीम ने शुरू के अपने 6 विकेट केवल 67 रन पर ही गवा दिए. हालाँकि उसके बाद में नोर्मान वनुआ (Norman Vanua) ने 47 रनों की पारी खेलकर टीम को जीतने की कोशिश जरुर की. लेकिन वो 17 रन पीछे रह गए. स्कॉटलैंड के लिए जोश डावे (Josh Dave) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 18 रन खर्च करके 4 विकेट लिए.

बांग्लादेश ने की वापसी

ICC T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के अपने इस अहम् मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने युवा ओपनर नईम के 64 , शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के 42 और फिर अंत में कप्तान मह्मुदुलाह के 10 गेंदों पर 17 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान के 153 रन बनाये. ओमान के तरफ से बिलाल खान और फ़याज़ बट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ मुकाबलें के लिए Shardul Thakur पर दिखाया भरोसा

154 रनों की पीछा करने उतरी ओमान ने शुरू के 6 ओवर में रन तो बनाये लेकिन उन्होंने इस दौरान 2 विकेट भी गवाएं. जतिंदर सिंह ने 40 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होने के बाद ओमान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया. ओमान 17 रन पीछे रह गयी.

स्कॉटलैंड ने बनायीं टॉप पर जगह

ICC T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में ग्रुप B के क्वालीफ़ायर राउंड के चार मैच हो चुके है. चारो टीमों ने अपने 2-2 मुकाबलें खेल लिए है. यानी की अब सभी टीमों के पास केवल 1 ही मुकाबला है. आज के हुए ग्रुप B के तीसरे मुकाबलें में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनिया को हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की. इसी के साथ स्कॉटलैंड ने अंक तालिका में भी टॉप पर अपना कब्ज़ा कर लिया. तो वही पापुआ न्यू गिनिया की यह लगातार दूसरी हार थी. और वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.

तो वही बांग्लादेश ने वापसी करते हुए ओमान को 17 रनों से हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया. बात अगर ग्रुप A की की जाए तो अभी केवल 2 ही मुकाबलें खेले गए है. इन दो मुकाबलों में श्रीलंका और आयरलैंड ने अपने अपने मैच जीते. श्रीलंका ने नामीबिया को हराया. आयरलैंड ने हॉलैंड को. बेहतर नेट रन-रेट के आधार पर टीम अंक तालिका में टॉप पर है.

क्वालीफ़ायर राउंड की अंक तालिका

Round 1 - Group B
TeamsMWLTNRPTSNRR
Scotland
220004+0.575
Oman
211002+0.613
Bangladesh
211000+0.500
Papua New Guinea
202000-1.867
Round 1 - Group A
TeamsMWLTNRPTSNRR
Sri Lanka
110002+2.607
Ireland
110002+1.755
Netherlands
101000-1.755
Namibia
101000-2.607

Tagged:

ICC T20 World Cup 2021 BANGLADESH Scotland oman PNG ICC T20 World Cup Europe Qualifier A