T20 World Cup 2021 का 17वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन स्कॉटलैंड की टीम 60 के स्कोर पर ही धराशाई हो गई और अफगानिस्तान ने 130 रनों से मैच को जीत लिया। इस एकतरफा मुकाबले के बाद आइए डालते हैं सर्वाधिक विकेट लेने और रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर।
टॉप -15 में शामिल हुए नाजिबुल्लाह
स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाजिबुल्लाह जद्रान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों पर 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम के स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। पहले ही मुकाबले में खेली गई अर्धशतकीय पारी की बदौलत नाजिबुल्लाह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं यदि टेबल टॉपर्स की बात करें, तो चरिथ असलंका 80 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 79 रन बनाए। टॉप-15 में एकमात्र भारतीय विराट कोहली का नाम है, उनके नाम फिलहाल 57 रन हैं।
मुजीब उर रहमान का छाया जादू
स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान की ने अपने स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके नाम T20 World Cup में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पहले ही मैच में 5 विकेट लेने के साथ ही मुजीब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं 4 विकेट लेने वाले राशिद खान 18वें नंबर पर हैं। टॉपर्स पर नजर डालें, तो 11 विकेटों के साथ शाकिब अल हसन नंबर-1 पर हैं। वहीं जोश डेवे 9 विकेट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।