Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद वहां रह रहे आम लोग खौफ के साए में जी रहे हैं और तमाम लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है, कि उनकी टीम आगामी T20 विश्व कप में हिस्सा लेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया मेगा इवेंट की तैयारी के लिए अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज दौरे पर भेजने पर चर्चा कर रहे हैं।

टी20 विश्व कप में खेलेगी अफगानिस्तान की टीम

t20

T20 विश्व कप की तारीखें गुजरते वक्त के साथ नजदीक आ रही हैं। 17 अक्टूबर से ओमान व यूएई में खेले जाने वाले मेगा इवेंट के बीच अफगानिस्तान की टीम को लेकर चिंता खड़ी हो गई, क्योंकि देश में इस वक्त राजनीतिक भूचाल आया हुआ है। मगर एसीबी के मीडिया मैनेजर ने ये पुष्टि कर दी है कि उनकी टीम मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी। हसन ने कहा,

‘ हां, हम T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। तैयारी जारी है और उपलब्ध खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में काबुल में ट्रेनिंग के लिए लौटेंगे। हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए आयोजन स्थल की तलाश कर रहे हैं और यह सीरीज आगामी T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बहुत अच्छी होगी। हम श्रीलंका जैसे कुछ देशों से बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मलेशिया भी इसमें शामिल है। हम पहले से ही हंबनटोटा में पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार हैं और वह सीरीज भी जारी है। साथ ही, हम घरेलू टी20 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ने का प्लान बना रहे हैं, जिससे T20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी हो सके।’

चिंता की नहीं है बात

दुनियाभर में इस वक्त अफगानिस्तान के लिए दुआ की जा रही है। वहां आम जनता दहशत में है और तालिबानियों के खौफ से लोग अपने देश को छोड़ने के लिए मजबूत हैं। इन सबके बीच राशिद खान व मोहम्मद नबी अफगानिस्तान में नहीं बल्कि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ का हिस्सा हैं। यही पूछे जाने पर कि ऐसे में क्या इन दोनों क्रिकेटरों की बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है तो हसन ने इस पर कहा,

“हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों की मदद के लिए मौजूद हैं। हम उनके लिए जो भी संभव होगा, करेंगे। काबुल में चीजें ज्यादा प्रभावित नहीं हुई हैं, हम पहले ही काम पर वापस लौट आए हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।”

IPL 2021 को लेकर भी खड़े हैं सवाल

T20

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। अब अफगानिस्तान के हालातों को देखकर इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 के यूएई लेग में हिस्सा लेने पर संदेह की स्थिति बन गई है। हालांकि राशिद व नबी इस वक्त इंग्लैंड में हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि यदि खिलाड़ी द हंड्रेड खत्म होने के बाद भी इंग्लैंड में रुकते हैं, तो बीसीसीआई 15 सितंबर को टीम इंडिया के साथ चार्टर प्लेन से यूएई भेजा जा सकता है।