आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आयोजन किया जाएगा. इससे जुड़ी डेट और वेन्यू (Venue) का भी ऐलान किया जा चुका है. इस टूर्नामेंट को लेकर आई नई अपडेट के बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि, इस साल ये टूर्नामेंट भारत (India) में आयोजित नहीं कराया जाएगा. क्या है, इससे जुड़ी पूरी खबर जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
वर्ल्ड कप के वेन्यू का हुआ ऐलान
दरअसल कोरोना महामारी की वजह से इस साल आईपीएल को बीच में ही स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा था. अभी इस लीग के 31 मैच होने बाकी हैं. जिन्हें यूएई में कराने की घोषणा कर दी गई है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वर्ल्ड भी देश से बाहर आयोजित कराने का फैसला किया गया है. मीडिया के हवाले से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई और ओमान वेन्यू का चुनाव किया गया है.
इस टूर्नामेंट के शुरूआत 17 अक्टूबर (T20 World Cup) से होगी और इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. तो वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है. यानी कि, इस लीग के खत्म होने के 2 दिन बाद ही सबसे बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) का आगाज होगा.
दो दौर में इस टूर्नामेंट को आयोजित कराने की योजना
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो, टी20 वर्ल्ड कप दो दौर में खेला जाएगा. पहला दौर यूएई और ओमान में कराने का निर्णय लिया गया है. रिपोर्ट की माने तो, 'राउंड 1 में 12 मैच होंगे इसमें 8 टीमे हिस्सा लेंगी. 8 में से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर 12 के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच कांटे की टक्कर होगी.'
रिपोर्ट्स की माने तो सुपर 12 दौर में कुल 30 मैच आयोजित कराए जाने की योजना है. इस दौर की शुरूआत 24 अक्टूबर से होगी. सुपर 12 राउंड में 6-6 टीमें दो अलग ग्रुप में बांटी जाएंगी. सुपर 12 के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित किया जाएगा. सुपर 12 के बाद 3 प्लेऑफ मैच, 2 सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे.
बीसीसीआई को आईसीसी ने 25 जून तक दिया था वक्त
गौरतलब है कि, 1 जून को हुई मीटिंग बाद आईसीसी ने बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के वेन्यू को लेकर 25 जून तक का वक्त दिया था. फिलहाल कुछ वक्त पहले भारत में कोरोना के चलते जिस प्रकार से परिस्थितियां बनी हुई थी. उन हालातों को देखते हुए इस बड़े टूर्नामेंट को भारत में आयोजित कराना बेहद मुश्किल था. इसलिए यूएई ही इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सही वेन्यू माना जा रहा है.