3 टीमें जो टी20 विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने का रखती है दम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 world cup-3 team

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के आगाज होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. 3 महीने के बाद इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा. इसकी शुरूआत आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद अक्टूबर से होगी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, हर टीमें इस टूर्नामेंट में अपना 100% देना चाहेंगी. साथ ही इस विश्व कप की ट्रॉफी को उठाने के भी अनुभव लेना चाहेंगी.

आज की हम अपनी इस खास रिपोर्ट में वर्ल्ड की उन तीन टीमों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके पास बेहतर से बेहतर स्पिनर हैं. इनके दम पर ये विरोधी टीमों को शिकस्त देने की भी काबिलियत रखती हैं. कौन सी हैं वो तीन टीमें जो इस आईसीसी टूर्नामेंट में पासा पलट सकती हैं, समझिए हमारे इस आर्टिकल के जरिए...

1. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

T20 world cup

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की, जिसका टी20 विश्व कप में ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. लेकिन, इस बार स्पिनर्स के दम पर टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. क्योंकि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर के लिए ज्यादा फायदेमंद है.

क्योंकि इस समय अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे शानदार स्पिनर हैं. जो बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुकाबले का रूख बदलने का दमखम रखते हैं. इसके कुछ उदारहण हाल के टी20 प्रदर्शन से मिले हैं. इस टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था.

बात करें अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में प्रदर्शन की, तो साल 2007 और 2009 में टीम क्वालिफाई ही नहीं कर सकी थी. इसके बाद साल 2014 में भी टीम क्वालिफाई करने से चूक गई थी. यहां तक कि साल 2016 में अफगानिस्तान ने क्वालिफाई तो कर लिया था.लेकिन, इसके बाद ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 मुकाबलों में हारकर बाहर हो गई  थी. अब तक इस टूर्नामेंट में इन्होंने सिर्फ 14 मुकाबले खेले हैं इनमें से 5 मैच में जीत और 9 मैच में हार का सामना किया है.

2. श्रीलंका क्रिकेट टीम

publive-image

इस लिस्ट में हम दूसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं श्रीलंका क्रिकेट टीम की, जिनका प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बेहद शानदार रहा है. बीते सालभर में लंकाई टीम का प्रदर्शन भले ही काफी खराब रहा हो. लेकिन, उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन वापसी करते हुए श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा जमाया है. भारत के खिलाफ स्पिनर्स का खासा बोलबाला रहा है.

लंका की टीम में इस समय वानिंदु हसरंगा, आर मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं. जो वर्ल्ड कप में गेम पलटने का दमखम रखते हैं. इस टूर्नामेंट में एक बार फिर लंका आसानी से क्वालिफाई कर सकती है और जीत के लिए दावेदारी ठोक सकती है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में लंकाई टीम के बीते प्रदर्शन की बात करें तो 2009 में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी और रनरअप रही थी.

2010 में टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था. 2012 भी लंका फाइनल में पहुंचकर हार गई थी. इसके बाद 2014 में मलिंगा के कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी. हालांकि साल 2016 में हुए ग्रुप स्टेज से हारकर टीम को बाहर होना पड़ा पड़ा था. ओवरऑल की बात करें तो लंका टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले हैं इनमें से 22 मैच में जीत हासिल की है और 9 हारे में हार का सामना करना पड़ा था.

3. बांग्लादेश क्रिकेट टीम

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करने जा रहे हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की, जिसका प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में अच्छा रहा है. लेकिन, अक्सर बड़ी टीमों के खिलाफ इस टीम को हार का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस बार यूएई के पिच का फायदा बांग्लादेशी स्पिनर्स जरूर उठा सकते हैं.

क्योंकि टीम के पास मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अमीनुल इस्लाम जैसे शानदार स्पिनर हैं. जो इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं और आसानी से क्वालिफाई भी कर सकते हैं. फिलहाल इस टीम के पहले के प्रदर्शन की बात करें तो 2007 में बांग्लादेश 8वीं पोजिशन पर थी. 2012 में टीम  9वें स्थान पर पहुंची थी. साल 2014 में इस टीम को दूसरे ग्रुप में रखा गया था.

लेकिन, सभी मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था और क्वालिफाई भी नहीं कर सकी थी. 2016 में क्वालिफाई करने के बाद बांग्लादेश को 4 ग्रुप स्टेज के मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ओवरऑल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक इस टीम ने 25 मैच खेले हैं. इनमें से 5 मैच में जीत हासिल की है. तो वहीं 19 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021