ICC T20 World Cup 2021: मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया की जर्सी के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, सामने आई वीडियो
Published - 13 Mar 2024, 07:16 AM

ICC टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के आगाज से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी (Team India New Jersey) शानदार अंदाज में लॉन्च कर दी गई है. जो गहरे नीले रंग की है और ये टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित है. काफी समय से भारतीय खिलाड़ियों के नई जर्सी को लेकर चर्चा चल रही थी. जो अब फाइनली फैंस के बीच आ चुकी है. किस अंदाज में इसे दुनिया के सामने लॉन्च किया है जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए...
बुर्ज खलीफा पर लॉन्च इंडियन टीम की जर्सी
दरअसल जर्सी लॉन्च होने के दिन ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ भी टीम इंडिया की इसी ड्रेस के रंग में रंगी नजर (Team Indian Jersey Showcased on Burj Khalifa) आई. रात के अंधेरे में 830 मीटर ऊंची इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर रोशनी से जगमगा रही थी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज से साझा किया था. वहीं बीसीसीआई ने इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. जिसमें आप खुद भारतीय खिलाड़ियों को नई जर्सी में देख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 और 20 अक्टूबर को होने वाले वार्म-अप मैच में इस जर्सी में क्रिकेट मैदान पर उतरेगी. एमपीएल स्पोर्ट्स ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फैंस की भावनाओं को जर्सी पर दिखाया गया है. इसे एक खास ‘ध्वनि तरंग’ के पैटर्न से दिखाया गया है. पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो शेड दिए गए हैं.
जर्सी को लेकर गांगुली ने कही बड़ी बात
टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रशंसक हैं और उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने के लिए पोशाक पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था. साथ ही उन्होंने यह बात भी कही कि, इसमें किसी भी तरह का शक नहीं कि इससे टीम को टी20 चैम्पियन बनने की राह में जरूरी सपोर्ट मिलेगा.
जर्सी लॉन्च होने से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ताओं ने एक बदलाव भी किया है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल किया गया है. वहीं अक्षर पटेल अब रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा 8 अन्य खिलाड़ियों को भी तैयारी के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है. यानी 15 सदस्यीय टीम के अलावा 11 अतिरिक्त खिलाड़ी भी रहेंगे.
The Team India World Cup jersey unveil gets bigger and better with a projection on the iconic Burj Khalifa.
— BCCI (@BCCI) October 14, 2021
Watch the historic moment here! 🇮🇳 @mpl_sport #BillionCheersJersey #ShowYourGame #TeamIndia pic.twitter.com/Ee8S6rGD6c
View this post on Instagram
Tagged:
ICC T20 World Cup 2021 team india Indian Criceket Team T20 World Cup 2021