T20 विश्व कप के लिए हुआ श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान, दासुन शनाका के हाथ में कप्तानी

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND, MATCH PREVIEW: जानिए मैच से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी, पिच-मौसम का हाल, संभावित इलेवन टीम

जैसे-जैसे आईसीसी T20 विश्व कप की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में सौंपी गई है। शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने भारत के साथ खेली गई T20I सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम किया था।

श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आगामी T20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी दासुन शनाका के हाथों में सौंपी गई है। पिछले 2 सालों में श्रीलंकाई टीम ने काफी कप्तान बदले हैं, लेकिन भारत के खिलाफ शनाका ने बेहतरीन कप्तानी की थी और अब उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

वहीं धनंजय डी सिल्वा टीम के उपकप्तान होंगे। भारत के साथ खेली गईं लिमिटेड ओवर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

18 अक्टूबर को श्रीलंका खेलेगी पहला मैच

श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Team) को क्वालीफायर मुकाबलों के लिए ग्रुप ए में नीदरलैंड, आयरलैंड और नामिबिया के साथ रखा गया है। पहला मैच इसे 18 अक्टूबर को नामिबिया के खिलाफ खेलना है। इसके एक दिन बाद 20 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ लंका को दूसरा मैच खेलना है। अंतिम मैच ग्रुप में उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना होगा।

ये मुकाबला 22 अक्टूबर को आयोजित होना है। फिर यदि टीम टॉप-12 में क्वालिफाई कर लेती है, तो उसे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बताते चलें, हसरंगा और चमीरा को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है।

यहां देखें पूरी टीम

T20

दासुन सनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, चारित असालंका, भानुका राजपक्षे, कामिंदु मेंडिस, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, वनिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू मादुशांका, दुस्मंता चमिरा, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, माहीश थिकशाना, प्रवीन जयविक्रमा, पुलिना थरंगा।

श्रीलंका क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2021 दासुन शनाका