T20 WC के लिए टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों ने ठोक दिया है दावा, सिलेक्टरों की बढ़ सकती है सिरदर्दी

author-image
Mohit Kumar
New Update
3 Players Who are in contention for T20 WC

भारतीय क्रिकेट टीम की नजर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप (T20 WC) पर है। पिछली बार की सभी गलतियों से सीख लेने के बाद टीम मैनेजमेंट इस बार 9 साल से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगा। जिसके लिए द्विपक्षीय सीरीज में खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, हाल ही में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का समापन हुआ है।

इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर थी। इसीलिए खिताब टीमों के बीच साझा किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले 2 मैच हारने के बाद शानदार कमबैक किया था। जिसमें 3 खिलाड़ियों की बेहद अहम भूमिका रही थी, अब ये 3 खिलाड़ी टी20 विश्वकप (T20 WC) के लिएभी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

1. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar IND vs SA 2nd T20

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए इंटरनेशनल सीरीज कुछ खास नहीं गुजर रही थी। लेकिन आईपीएल 2022 में एक बार फिर अपनी लय प्राप्त की और इसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में जारी रखा। भुवनेश्वर कुमार तमाम युवा खिलाड़ियों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं।

उन्होंने इस सीरीज के 4 मैच में 6 विकेट हासिल किए जो कि किसी भी गेंदबाज द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.06 के इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इस लाजवाब परफॉरमेंस के बाद भुवी ने भी T20 वर्ल्डकप (T20 WC) के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।

2. ईशान किशन

ISHAN KISHAN

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते नाम कमाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ईशान किशन का जलवा बरकरार है। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने 4 मैचों में 2 बार अर्धशतक जमाया है। साथ ही वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।

ईशान इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी है। अगर ईशान इसी प्रकार से आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वे T20 वर्ल्डकप (T20 WC) की टीम में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

3. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik IND vs SA 4th T20

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लगभग 3 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। आईपीएल 2022 में तहलका मचाने के बाद भारतीय सिलेक्टर उन्हें चुनने के लिए मजबूर हो गए। वहीं कार्तिक ने भी इस सीरीज में मुश्किल परिस्थिति में रन बनाकर अपने चयन के साथ न्याय किया है।

चौथे टी20 मैच के दौरान भारत का स्कोर 13ओवर में सिर्फ 81 रन था। इस मुश्किल परिस्थिति में दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रन बनाये। जिससे टीम इंडिया को जीतने का मौका मिला, इस मैच के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। एक फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक अपने आप को स्थापित कर चुके हैं। जिससे कि T20 वर्ल्डकप (T20 WC) में उनका चयन होने की संभावना बढ़ गई है।

team india indian cricket team bhuvneshwar kumar Dinesh Karthik T20 World Cup 2022