इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चुने 3 खिलाड़ियों को विश्व कप में नहीं मिलेगी जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज का आगाज 12 मार्च से होने वाला है। इसके लिए दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें ईशान किशन, राहुल तेवतिया और सूर्यकुमार यादव को कॉलअप प्राप्त हुआ है।

परिणामस्वरूप वह टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। सीरीज के सभी पांच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये टी20 सीरीज आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से अहम होने वाली है, क्योंकि अब बैक टू बैक दो टी20 विश्व कप खेलने हैं, जिसके लिए भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ स्क्वाड तैयार करना चाहेगी।

इसीलिए इंग्लैंड सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने आईपीएल व घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल क्या गया है, जिन्हें शायद ही विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सके। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शायद ही मिल सके जगह।

इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा हैं 3 खिलाड़ी, मगर नहीं मिलेगा टी20 विश्व कप में मौका

1- राहुल तेवतिया

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को 19 सदस्यीय स्क्वाड में कॉलअप प्राप्त हुआ है। दरअसल, पिछले आईपीएल सीजन में राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से कुछ धुंआधार पारियां खेली थी।

जिसका फलस्वरूप उन्हें टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। इस सीरीज में राहुल का डेब्यू करना मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि युजवेंद्र चहल टी20 स्पेसलिस्ट स्पिनर के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे। उनका साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने का विचार बना सकते हैं, क्योंकि सुंदर टी20 फॉर्मेट के एक बेहद किफायती गेंदबाज हैं और वह बल्ले से भी रन बनाने में भी सामर्थ्य हैं।

अब यदि उन्हें यहां डेब्यू का मौका मिलता भी है, तो टी20 विश्व कप में तो उनका चुना जाना नामुमकिन है क्योंकि भारतीय टीम में जब रविंद्र जडेजा फिट होकर वापसी करेंगे, तो एक बार फिर युजवेंद्र चहल के साथ जड्डू अंतिम एकादश में खेलते नजर आएंगे।

2- अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

टीम इंडिया के स्टार ऑलरआउंडर रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अब तक टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा इंजरी के चलते टी20 सीरीज को भी मिस करने वाले हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया है।

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षर को टी20आई सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि जड्डू अभी फिट नहीं हैं। मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि जब जडेजा फिट होकर स्क्वाड में वापसी करेंगे, तो अक्षर पटेल टीम में फिट नहीं बैठेंगे।

ऐसे में उनका टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह बना पाना नामुमकिन होगा। दरअसल, जडेजा ना केवल अपनी गेंदबाजी से मैच जिताने की ताकत रखते हैं, बल्कि उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और खासकर उनकी फील्डिंग टीम की जीत में अहम योगदान देती है।

3- ईशान किशन

टी20 सीरीज

झारखंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच टी20आई मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। ईशान ने पिछले कुछ वक्त में घरेलू क्रिकेट में और आईपीएल 2020 में कमाल की बल्लेबाजी की।

किशन, मुंबई के लिए सबसे अधिक रन 516 बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, उनका इंटेंट कमाल का था। इसके बाद खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल की बल्लेबाजी की और चयनकर्ताओं ने उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बना लिया।

इस बात पर भी संदेह है कि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिलेगा, क्योंकि विकेटकीपर ऋषभ पंत स्क्वाड में लौट चुके हैं और जिस तरह के फॉर्म में वह इस वक्त हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। अब जब ईशान को इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका ही नहीं मिलेगा, तो उनका टी20 विश्व कप में शामिल होना लगभग नामुमकिन हो जाएगा, क्योंकि टीम मैनेजमेंट यकीनन पंत के बैकअप के तौर पर किसी अनुभवी को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल कर सकते हैं।

टीम इंडिया अक्षर पटेल ईशान किशन