SL vs IND: टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें, अच्छे प्रदर्शन की है संभावना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 Series-IND vs SL

शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और सीरीज के आखिरी वनडे मैच में मेजबान को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम चूक गई. लेकिन अगला लक्ष्य भारतीय टीम की टी20 सीरीज (T20 Series) है. जिस पर किसी भी तरह से भारत कब्जा करने की कोशिश करेगा. क्योंकि आगामी वर्ल्ड कप से पहले ये भारत के लिए आखिरी लिमिटेड ओवर की सीरीज होगी. इसलिए सभी की निगाहें इस श्रृंखला पर गड़ी हुई हैं.

2-1 से ODI सीरीज पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी अब 20 ओवर के निर्धारित मुकाबले में खुद को साबित कर बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने की फिराक में होंगे. इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

1. पृथ्वी शॉ

T20 Series

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की, जो अपनी विस्फोटक और आक्रामक पारी के लिए जाने जाता हैं. इस समय टेस्ट प्रारूप से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को लिमिटेड ओवर की सीरीज में उतारा गया है. इस साल घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले शॉ का ताबड़तोड़ फॉर्म जारी है.

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन, अर्धशतक और बड़ी पारी खेलने से चूक गए. पहले मुकाबले में उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए 43 रन की धुंआधार पारी खेली. लेकिन दूसरे मैच में महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे मुकाबले में 49 रन की पारी खेली और हाफ सेंचुरी से चूक गए. फिलहाल अभी तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) बाकी है. जिसमें उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें गड़ी हुई हैं.

ये सीरीज उनके वर्ल्ड कप में शामिल होने का भविष्य भी तय करेगी. हालांकि उनसे लोगों को इस 20 ओवर के मुकाबले में काफी उम्मीदें होंगी. यदि लंका के खिलाफ इस सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है, तो ये उनके करियर का पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा. अभी तक इस फॉर्मेट में उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला था. इसलिए सभी की निगाहे उन पर टिकी होंगी.

2. सूर्यकुमार यादव

publive-image

इस सूची में दूसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू करते हुए तीनों ही मुकाबलों में खुद को साबित किया है. हालांकि तीसरे मुकाबले में वो एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए लेकिन, उन्होंने 40 रन महत्वपूर्ण योगदान दिया था. यही वजह है कि उन्हें मैन ऑफ सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

पहले मुकाबले में उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 31 रन की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ 53 रन की विस्फोटक पारी खेली. आखिरी मैच में उन्होंने 40 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके प्रदर्शन से हर दिग्गज और फैंस प्रभावित है.

अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के जरिए उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद भी की है. ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (T20 Series) में वो अपने बल्ले से किस कदर धमाल मचाते हैं. इस पर सभी की निगाहें गड़ी होंगी. क्योंकि इस श्रृंखला से वो टी20 वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह बना सकते हैं.

3. दीपक चाहर

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करने जा रहे हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ अपनी गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या भले ही लगातार फेल हो रहे हैं. लेकिन, उनकी भूमिका चाहर ने फैंस को खलने नहीं दी. जिस तरह से दूसरे मुकाबले को एक समय पर गंवा चुकी टीम इंडिया की उन्होंने वापसी कराई. वो वाकई काबिल-ए-तारीफ थी.

दीपक चाहर ने पहले वनडे में 2 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाने में खास योगदान दिया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए बल्ले से लंकाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. जीत के करीब पहुंचकर भी श्रीलंका को शिकस्त झेलनी पड़ी और इसकी वजह दीपक चाहर बने.

उनकी 69 रनी की विस्फोटक पारी ने ऑलराउंडर की याद दिला दी. जिस तरह से मैच को उन्होंने फिनिश किया उसने क्रिकेट एक्सपर्ट्स, पूर्व दिग्गजों और भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि तीसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन, टी20 सीरीज (T20 Series) में वो श्रीलंका के खिलाफ किस तरह प्रदर्शन करते हैं, इस पर हर शख्स की निगाह गड़ी होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम पृथ्वी शॉ दीपक चाहर सूर्यकुमार यादव भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2021