New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का प्रर्दशन बतौर बल्लेबाज कमाल का रहा है. अपनी उम्दा गेंदबाजी से उन्होंने प्रशंसकों को खासा प्रभावित किया. लेकिन इसके बावजूद बाबर आजम को आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 बैटिंग रैंकिंग में तगड़ा नुकसान हुआ है. भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हें पटखनी देते हुए रैंकिंग में आगे निकल गए हैं. तो आइए जानते हैं कि आईसीसी की नई टी20 बैटिंग रैंकिंग के क्या हाल है....
Babar Azam ने सूर्यकुमार यादव को दिया झटका
- संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडिज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो चुकी है. भारतीय समयानुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला गया था. वहीं, अब इस बीच आईसीसी ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है.
- इसमें कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam), जिन्हें रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है.
- वह अपने पुराने स्थान से एक नंबर ऊपर आ गए हैं. पहले वह चौथे पायदान पर मौजूद थे. लेकिन अब उन्होंने तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पछाड़ने में वह नाकाम रहें.
रैंकिंग के टॉप पर हैं Suryakumar Yadav
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 837 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर उपस्थित हैं, जबकि बाबर आजम के खाते में 756 रेटिंग दर्ज है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट का राज्य है।
- पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह तीसरे से चौथे स्थान पर चले गए हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड टीम के जोस बटलर का कब्जा है, जो अपने पुराने स्थान से दो पायदान ऊपर आए हैं।
- बात की जाए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की तो उन्हें आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में दो पायदान का झटका लगा है। वह 46 से 48 पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा अभी भी 49 नंबर पर हैं।
- टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 13 स्थान पर आ गए हैं, जबकि पहले वह 11वें पायदान पर मौजूद थे। उनके पास इस समय 641 रेटिंग हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां