T20 Cricket में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले 2 गेंदबाज, दूसरा नाम बेहद चौकाने वाला

author-image
पाकस
New Update
T20 Cricket में सिर्फ दो ही गेंदबाजों ने ही 30 से कम मैचों में पूरे किए हैं 50 विकेट

T20 Cricket का महाकुम्भ अर्थात विश्वकप शुरू हो चुका है। जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी ने बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी है। बता दें कि टी20 क्रिकेट वैसे तो बल्लेबाजों का एकाधिकार माना जाता है, लेकिन फिर भी कभी-कभी कुछ ऐसे बिरले गेंदबाज निकल आते हैं जो उन्हें अपनी गेंदों पर उन बल्लेबाजों को परेशान कर देते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं लगातार विकेट झटक कर एक नया रिकॉर्ड ही बना देते हैं। रिकॉर्ड की बात हो ही रही है तो आज हम आपको उन बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने T20 Cricket में सबसे तेजी से 50 विकेट झटके हैं। वो भी 30 से कम मैचों में ही।

 इन दो गेंदबाजों ने T20 Cricket में सबसे तेजी से झटके 50 विकेट

1. अजंता मेंडिस (श्रीलंका)

Ajantha Mendis t20 cricket Ajantha Mendis

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में 2008 में एक अबूझ पहेली के रूप में बन कर उभरे श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को बहुत ही ज्यादा परेशान किया था। ना सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट बल्कि तीनों ही प्रारूपों में बल्लेबाजों की फ़ौज को परेशान किया था। अपने करियर में कुल 39 T20 Cricket मैच खेले हैं और 6.45 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है।

 सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने इन मैचों में 3 बार पारी में चार विकेट व 2 बार पारी में पांच विकेट लेते हुए कुल 66 विकेट झटके हैं। वैसे मजेदार बात यह है कि उन्होंने अपने करियर के सिर्फ 26 मैचों में ही 50 T20 विकेट हासिल कर लिए थे। बता दें कि उनका यह रिकॉर्ड आज तक कायम है।

यह भी पढ़ें: T20 Cricket में इन 3 खिलाड़ियों ने लगातार चार गेंदों में लिए हैं 4 विकेट

2. मार्क एडेयर (आयरलैंड)

Mark Adair t20 cricket Mark Adair

T20 World Cup की शुरुआत हो चुकी है और सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ तो पहले से ही सुपर 12 का हिस्सा हैं लेकिन, अभी सीरिज का पहला चरण चल रहा है, जिसमें सभी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। इन्हीं में से एक हैं आयरलैंड की टीम के खिलाड़ी। अभी हाल ही में आयरलैंड व नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया।

इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और आयरलैंड के बल्लेबाजी आलराउंडर मार्क एडेयर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिए। आपको बता दें कि यह उनके करियर का कुल 28वां मैच था और इस ही मैच में तीन विकेट लेते हिए T20 Cricket में उनके 50 विकेट भी पूरे हो गए। आपको बता दें कि अभी तक उन्होंने कुल 29 मैच खेले हैं व 6.89 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है।

ajantha mendis T20 World Cup ICC T20 World Cup 2021 T20 Cricket Mark Adair