VIDEO: कोई गिरा मुंह के बल, तो किसी ने पकड़ा सिर, T20 मैच के रोमांच की सारी हदें हुई पार, आखिरी 5 मिनट स्मिथ ने जिताई हारी बाजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 Blast Kent vs Surrey Last Ball Drama

T20 Blast: इंग्लैंड की सरजमीं पर इस समय विटेलिटी टी20 बेस्ट क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इस लीग में लगभग सभी देश के क्रिकेटर खेल रहे है। इस वजह से इस टी20 टूर्नामेंट में रोजाना रोमांचक मैच देखने मिल रहे है। बीते दिन भी एक काफी रोमांचक मैच हुआ, जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। इस मैच को देखने वालों की सांसे अटक गई थी। आइये आपको इस मैच से जुडी जानकारी देते है।

केंट और सरे के बीच खेला गया रोमांच मुकाबला

दरसअल बीत दिन 4 जून को केंट और सरे के बीच मैच खेला गया। इस मैच की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा। दरसअल , केंट के खिलाफ मैच में, सरे को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। ऐसी स्थिति में, केंट के गेंदबाज के पास मैच को बचाने का कोई मौका नहीं था। गेंदबाज के पास बल्लेबाज को आउट करने के अलावा कोई भी मौका नहीं था। ताकि मैच टाई हो। लेकिन ऐसा नहीं हो सका ।

फील्डर ने कैच को गिरा दिया

बता दें कि माइकल होगन आखिरी ओवर फैके रहे थे। इस दौरान जेमी स्मिथ स्ट्राइक पर थे। यहां से मैच पूरी तरह से सरे के हाथों में था। केंट की टीम केवल तब मैच टाई कर सकती थी जब बल्लेबाज आउट होता था। जैसे ही माइकल होगन ने अंतिम गेंद को ऑफ स्टंप पर एक फुल टॉस के लिए किया, बल्लेबाज ने हवा में पॉइंट्स की तरफ शॉट खेल दिया , जहां फील्डर मौजूद थे। लेकिन भाग्य केंट टीम के साथ नहीं था। जिसके कारण फील्डर ने आसान कैच को गिरा दिया और बल्लेबाज भाग कर ही रन लिया। इस तरह, सरे टीम आखिरी गेंद पर मैच जीतने में सफल रही।

वीडियो देखें -

सरे ने आखिरकार गेंद पर मैच जीता

publive-image

बता दें कि अगर इस कैच को फील्डर द्वारा रोक दिया गया होता, तो मैच टाई दिया जा सकता था। उसी समय, अपनी गेंद पर कैच को याद करते हुए देखकर गेंदबाज ने अपना सिर पकड़ लिया। गेंदबाज को यकिन नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है। उसी समय, फील्डर्स को कुछ समय के लिए निराशा में जमीन पर लेटते देखा गया।

गेंदबाजों को क्रीज पर बैठकर अपनी निराशा दिखाते हुए भी देखा गया। उपरोक्त वीडियो में देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस मैच में पहली बार बल्लेबाजी करते हुए। सरे ने 20 ओवरों में 5 विकेट के लिए 173 रन बनाए, जिसे सरे ने आखिरी गेंद पर हासिल किया। नतीजतन सरे ने 5 विकेट से मैच जीता।

ये भी पढ़ें: उड़ीसा ट्रेन हादसे में मौत का मंजर देख रो पड़े वीरेंद्र सहवाग, मृतकों के बच्चों के साथ रहने का किया ऐलान, करेंगे ये बड़ा काम

t20 blast