अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों को हमेशा मैच विनर की तरह माना जाता हैं खासकर T20 क्रिकेट में। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज हमेशा मिडिल ओवरों में अपने टीम के लिए मैच पलटने का दम रखते हैं। हर टीम के पास एक ऐसा स्पिन गेंदबाज होना ही चाहिए जिसके पास गेंदबाजी में सारे मिश्रण हो।
स्पिन गेंदबाजों ने आज अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव कर लिया है जिसके कारण आज वह परिस्थितियों के ज्यादा भरोसा नहीं रहते हैं। आज हम ऐसे 5 स्पिन गेंदबाजों के बारे में जानेगा जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय T20 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले 5 स्पिन गेंदबाज :
5. रंगना हेराथ:
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में रंगना हेराथ पांचवे स्थान पर हैं। रंगना हेराथ ने T20 वर्ल्ड कप 2014 में न्यूज़ीलैंड के साथ खेले गए मैच में उन्होंने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 2 मेडन के साथ केवल 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे जो एक स्पिन गेंदबाज द्वारा T20 क्रिकेट में पांचवा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा हैं।
रंगना हेराथ के शानदार परफॉर्मेंस के मदद से श्रीलंका ने इस मैच में न्यूज़ीलैंड को 59 रनों से हरा दिया था। बता दूँ इस मैच में न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए केवल 119 रनों की जरूरत थी मगर श्रीलंका के गेंदबाजों ने उन्हें रोक दिया था। रंगना हेराथ ने श्रीलंका के लिए T20 क्रिकेट में 17 मैच खेलें थे जिसमें उन्होंने 6.13 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए। यूँ तो उन्होंने T20 में काफी कम मैच खेला है पर इनका टेस्ट करियर काफी जबरदस्त रहा हैं।
4. एश्टन एगर
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में एश्टन एगर चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन एगर ने इस साल फरवरी में खेले गए न्यूज़ीलैंड के साथ मैच में 30 रन देकर अपने 4 ओवर के स्पेल में 6 विकेट हासिल किया जो स्पिन गेंदबाजों द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में न्यूज़ीलैंड के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। न्यूज़ीलैंड ने चेस की शुरुआत अच्छी की थी परंतु ऑस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर ने मिडिल ओवरों में छह विकेट लेकर पूरा मैच ही बदल दिया और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को आराम से 64 रनों से जीत लिया। एगर लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई T20 टीम का हिस्सा है और उन्होंने कई बार गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी शानदार परफॉर्म किया हैं।
3. युजवेंद्र चहल
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 मुकाबले में केवल 25 रन देकर 6 विकेट दर्ज किया था जो स्पिन गेंदबाजों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा हैं।
इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड टीम केवल 127 रन बनाकर ही ढेर हो गयी थी और भारत ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया था। चहल भारतीय टीम तरफ से T20I में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और अब उनकी नज़र आने वाले T20 वर्ल्ड कप पर अच्छे करने पर होगी।
2. अजंता मेंडिस:
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस दूसरे स्थान पर हैं। अजंता मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए और एक मेडन भी डाला था। ये आंकड़े स्पिन गेंदबाजों द्वारा अंतरराष्ट्रीय T20 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हैं।
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखी थी। लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को अजंता मेंडिस की स्पिन का सामना नहीं कर पाई और श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को मत दे दिया। अजंत मेंडिस का यूँ तो श्रीलंका के लिए उतना बड़ा करियर नहीं रहा पर जब भी मौका मिला उन्होंने काफी शानदार परफॉर्म किया।
1. अजंता मेंडिस
अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर भी पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस हैं। अजंता मेंडिस के नाम स्पिन गेंदबाजों में T20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। उन्होंने ज़िम्बवाबे के खिलाफ वर्ल्ड कप 2014 में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए था।
अजंता मेंडिस इस मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल के दौरान 2 मेडेन ओवर भी डाला था। अजंता मेंडिस के स्पेल से श्रीलंकाई टीम ने ये मुकाबला काफी आसानी से जीत लिया था। अजंता मेंडिस काफी शानदार स्पिन गेंदबाज थे उनके फिरकी को समझने किसी भी बल्लेबाज के लिए उतना आसन नहीं होता था।