3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक किया है खराब प्रदर्शन

Published - 16 Jan 2021, 04:02 PM

खिलाड़ी

कोरोना महामारी के चलते लंबे इंतजार के बाद भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 10 जनवरी को हो चूका है. भारत में इस घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन बेंगलुरु में शुरू हो चूका है जो मुंबई, वडोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई अहमदाबाद समेत सात जगह होना है. इस टूर्नामेंट कुल 38 टीमें शामिल है. जिसमें 5 ग्रुप और 1 प्लेट ग्रुप शामिल है.

बेंगलुरु में आयोजित इस टूर्नामेंट को आज पांचवा दिन है, जिसमें कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो काबिले तारीफ रहा है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अनुभवी होने के बाद भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके है. आज के इस खास लेख में हम बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों की जिनका सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.

सुरेश रैना सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साबित हुए नाकाम बल्लेबाज

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

दाएं हाथ के बल्लेबाज 34 वर्षीय बल्लेबाज सुरेश रैना भारत के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके सुरेश रैना ने पिछले साल एमएस धोनी के साथ अगस्त के महीने में इंटरनेशनल मैचों से संन्यास ले लिया है. फिलहाल सुरेश रैना 10 जनवरी से शुरू हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 दिनों के भीतर 3 अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेल चुके है.

जिसमें उन्होंने अपना पहला टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेला था. इस मैच में सुरेश रैना ने 50 बॉल पर 56 रन बनाये थे, इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल है. लेकिन सुरेश रैना का ये स्कोर भी टीम के काम ना आ सका और पंजाब 11 रन से मैच जीत गयी.

इसी क्रम में 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल सुरेश रैना रेलवे के खिलाफ महज 6 रन बनाकर आउट हो गये. इस मैच के बाद तो उनका खेल इस तरह बिगड़ा कि 14 जनवरी को यूपी की टीम से जम्मू कश्मीर टीम के खिलाफ 0 रन पर ही आउट होकर पवेलियन घोषित हो गए. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरुरत है.

इशांत शर्मा

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

दिल्ली में जन्मे 32 वर्षीय इशांत शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीनों फोर्मेट में भारत का नेतृत्व कर चुके है. 10 जनवरी से भारत में शुरू हुये सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इशांत शर्मा दिल्ली की टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज काबिज है. लेकिन अनुभवी गेंदबाज होने के बाद भी अब तक इशांत शर्मा दिल्ली की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए है.

जहां मुंबई के खिलाफ इशांत शर्मा ने 3.1 ओवर पर 16 रन खर्च कर दिए, जिसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में उन्होंने 17 रन खर्च किये हालांकि दिल्ली ये मैच अपने खेमे में करने में सफल रही. लेकिन सबसे खराब प्रदर्शन उनका तब रहा जब 15 जनवरी को उन्होंने दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए. इसके अलावा उन्होंने विरोधी टीम का 1 विकेट झटक लिया था. ऐसे में उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरुरत है.

श्रीसंत

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

37 वर्षीय तेज़ गेंदबाज श्रीसंत भारत के लिए तीनों फोर्मेट में गेंदबाजी कर चुके है. जिसमें उन्होंने एक मैच में 55 रन खर्च करके सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किये थे. लेकिन इतने अनुभवी गेंदबाज होनें के बाद भी श्रीसंत केरला टीम के लिए उतने किफायती गेंदबाज साबित नहीं हो पाए. जहां पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर दिए और महज 1 विकेट ही उनके खाते में आ सका. जबकि इसके इस मैच में जलज सक्सेना ने 4 ओवर में मात्र 13 रन खर्च करके विरोधी टीम के 3 विकेट हासिल करके केरला को पांडुचेरी के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करवाने में मदद की.

इसके अलावा 13 जनवरी को केरला बनाम मुंबई में उन्होंने 4 में 47 रन खर्च कर दिए, फिर भी श्रीसंत विरोधी टीम का एक भी विकेट गिराने में सफल नहीं हो सके. जिसके बाद 15 जनवरी के दिन दिल्ली के खिलाफ श्रीसंत 4 ओवर में 47 रन खर्च कर दिए, हालांकि उन्होंने दिल्ली का 2 विकेट चटका कर केरला को 6 विकेट से जीत हासिल करवाने में मदद की. ऐसे में उन्हें अपने प्रदर्शन को सही करने पर काम करना चाहिये.

Tagged:

इशांत शर्मा सुरेश रैना एस श्रीसंत