बिग-बैश 2022-23 में आज यानि 16 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर (SYT vs ADS) और सिडनी थंडर के बीच सीजन का 5वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को एडिलेड स्ट्राइकर ने 124 रनों के बड़े से अंतर जीता। इस मैच में सिडनी थंडर की टीम महज 15 रनों पर ही सिमट गई। एडिलेड की धाकड़ गेंदबाजी के आगे थंडर का भी बल्लेबाज मैदान पर ढाई का आकंडा तक नहीं छू सका। मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए हेनरी थोरटर्न को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
हेनरी थोरटर्न ने 5 विकेट लेकर उड़ाई सिडनी टीम की धज्जियां
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/2e6aab86f0568658bb6cf20ce4f1cb731019d772c34ea38552dd6ecd3a56765f.png)
एडिलेड स्ट्राइकर और सिडनी थंडर (SYT vs ADS) के बीच खेले गए मुकाबले में सिडनी की टीम महज 15 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। एडिलेड के तेज गेंदबाज सिडनी की टीम पर कहर बनकर बरपे। सिडनी का कोई भी बल्लेबाज विपक्षी टीम की गेंदबाजी लाइन अप के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। सिडनी के 5 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन की और चलते बने।
मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 रन उछ्छले क्रम के बल्लेबाज ब्रंडन बगेट ने बनाए। हेनरी थोर्टन की आंधी में पूरी टीम एक-एक कर ढेर होती चले गई। हेनरी थोर्टन ने 2.5 ओवरे में एक ओवर मेंडन फेकते हुए 1.1 शानदार इकॉनोमी रेट से 5 विकेट झटके। उनके अलावा 4 विकेट तेज गेंदबाज वेस एगर ने लिए। एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 शिकार किए। एडिलेट ने यह मुकाबला 124 रनों के बड़े अंतर से जीता।
140 रनों का मिला था लक्ष्य
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/dfdf8db3de089a826de367df646f7630f7ac5644684a1a330351a631c93f248f.jpg)
स्ट्राइकर और सिडनी थंडर (SYT vs ADS) के बीच एडिलेड आज सिडनी क्रिकेट गाउंड में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान पीटर सिडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाला किया। एडिलेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज 24 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए।
इसके बाद क्रिस लिन ने कुछ हद तक टीम को संभाले रखा। लेकिन, वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। लिन 27 गेंदो में 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कीवी टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डी गैंडहॉम ने टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 139 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने आउट होने से पहले 24 गेंदो में 33 रनों की ताबड़तोड पारी खेली। जवाब में एडिलेड की टीम 15 रन ही बना सकी।