सैयद मुश्ताक में शानदार प्रदर्शन करने वाले ये 5 गुमनाम क्रिकेटर, नीलामी में पा सकते हैं करोड़ों

author-image
Abhishek Srivastava
New Update

भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली बेहद रोमांचक तरीके से खेला गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाकर ना केवल अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में मदद की।

बल्कि इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं कि सैयद मुश्ताक अली टी20 फॉर्मेट का खेल होता है, इसलिए आईपीएल फ्रेंचाइजियां इस टूर्नामेंट पर अपनी पैनी नजर रखती हैं, ताकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वह ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर सकें।

इस बार भी कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं टूर्नामेंट में जिन्हें भले ही अब तक शायद उतना फेम नहीं मिला है, लेकिन उन्हें आगामी आईपीएल 2021 की नीलामी में फ्रेंचाइजियां खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 गुमनाम खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर इस सीजन में फ्रेंचाइजियां करोड़ों की बोली लगा सकती हैं।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के 5 गुमनाम खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली

1- केदार देवधर

सैयद मुश्ताक अली

वडोदरा क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केदार देवधर इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। देवधर ने सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 64 रनों की आतिशी पारी खेलकर ना केवल अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि कहीं ना कहीं अब वह फ्रेंचाइजियों की नजरों में भी आ गए होंगे।

सलामी बल्लेबाज ने लगातार वडोदरा को मजबूत शुरुआत देता आ रहा है। उन्होंने क्रमश: 49*,44*, 99, 26, 43, 64 रनों की कमाल की पारी खेली है। कुल मिलाकर अब तक वह 7 मैचों में देवर ने 87.50 के शानदार औसत के साथ 350 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं।

आईपीएल 2021 की नीलामी में फ्रेंचाइजियों के लिए केदार देवधर एक बेहतरीन ओपनिंग विकल्प हैं। इसलिए 31 साल के इस खिलाड़ी पर इस सीजन में टीमें करोड़ों की बोली लगा कर अपने साथ शामिल करने लिए ऑक्शन में भिड़ सकती हैं।

2- आशुतोष अमन

सैयद मुश्ताक अली

बिहार क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आशुतोष अमन भी उन गुमनाम खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें इस आईपीएल ऑक्शन में बड़ी कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, आशुतोष लगातार अपनी बिहार की टीम के लिए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते नजर आए।

अमन ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने क्रमश: 18-4, 15-2, 32-1, 9-4, 31-2 के आंकड़े के साथ कुल मिलाकर 7.62 की इकोनॉमी व 24.0 के औसत के साथ 16 विकेट चटकाए हैं। वह अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

आशुतोष की टीम भले ही टॉप-4 में ना पहुंच सकी हो, लेकिन उनके प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित किया है, जिसका परिणाम आपको आईपीएल 2021 के ऑक्शन में नजर आ सकता है।

3- पुनीत बिष्ट

सैयद मुश्ताक अली

मेघालय के पुनीत बिष्ट का  नाम इस लिस्ट में शामिल होना तो लाजमी था। मेघालय के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने भी सैयद मुश्ताक अली में अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया।

मिजोरम के खिलाफ नाबाद 146 रन की पारी खेलकर तो मानो बिष्ट चारों तरफ छा गए। जिसके बाद से ही ऐसी बातें क्रिकेट के गलियारों में हो रही हैं कि इस बार आईपीएल 2021 के ऑक्शन में पुनीत बिष्ट पर करोड़ों की बोली लग सकती हैं।

इस सीजन में बिष्ट ने 5 मैचों में 217.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 204 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट सबसे अधिक रही है। जैसी की आप सभी जानते हैं कि आईपीएल में बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट कितनी अधिक मायने रखती है, इसलिए पुनीत बिष्ट यकीनन नीलामी में फ्रेंचाइजियों के निशाने पर हो सकते हैं।

4- अवि भरोत

सैयद मुश्ताक अली

सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज अवि भरोत ने भी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में गजब की बल्लेबाजी की है। उन्होंने खेले गए 5 मैचों में 56.60 के औसत से 283 रन बनाये हैं। बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में एक शतक लगाया और एक 93 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली।

अवि ने अब तक 20 T20s मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.73 के औसत व 146.62 की स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व 5 अर्धशतक निकले हैं।

नीलामी में उतरने वाली फ्रेंचाइजियों के लिए अवि एक अच्छे ओपनिंग बल्लेबाजी के विकल्प साबित हो सकते हैं। इसलिए फ्रेंचाइजी सलामी बल्लेबाज पर करोड़ों की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।

5- मोहम्मद अजहरुद्दीन

सैयद मुश्ताक अली

मोहम्मद अहजरुद्दीन का नाम सुनकर आपके जहन में भी पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का ख्याल आ जाता होगा। लेकिन घरेलू स्तर पर भारतीय क्रिकेट को एक नया अजहरुद्दीन मिला है। जिसका ना केवल पूर्व बल्लेबाज से मिलता है, बल्कि ये भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

केरल क्रिकेट टीम ने इस बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह टॉप-4 में भी जगह नहीं बना सकी। लेकिन केरल के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक करने में जरुर कामयाबी हासिल की।

अजहरुद्दीन ने मुंबई के खिलाफ 54 गेंदों पर 137 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जिसके बाद से ही वह काफी चर्चा में आ गए। इस मैच में बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था, जिसके लिए केरल क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके लिए रिवॉर्ड की घोषणा की थी। लाजवाब घरेलू सीजन के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इस आईपीएल 2021 के ऑक्शन में उनपर करोड़ों की बोली लग सकती है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन