सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राउंडअप : शिखर धवन हुए एक बार फिर फ्लॉप, इशांत शर्मा गेंद से चमके
Published - 13 Jan 2021, 01:38 PM

Table of Contents
सैयद मुश्ताक अली का तीसरा दिन भी बेहद रोमांचक रहा। राजस्थान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पुनील बिष्ट ने एक पारी में 15 छक्के लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तो वहीं भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि इंजरी से रिकवर होकर वापसी कर रहे इशांत शर्मा ने आज फिर 2 विकेट लिए और वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। एक ही जगह देखिए तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों का हाल...
दिल्ली बनाम आंध्रप्रदेश
दिल्ली और आंध्रप्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां, दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी के सामने आंध्रप्रदेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 1सिर्फ 124 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट गंवाकर सत्रह ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से एक शानदार जीत अपने नाम की। इस मैच में इशांत शर्मा ने 2 विकेट निकाले, जो यकीनन भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। शिखर धवन आज मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए थे.
नागालैंड बनाम अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जवाब में नागालैंड की टीम ने आसानी से 16वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया।
बिहार बनाम सिक्किम
सिक्किम और बिहार के बीच खेले गए मैच में सिक्किम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर टीम के खिलाड़ी कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। जवाब में बिहार की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की।
चंडीगढ़ बनाम मणिपुर
चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेले गए मुकाबले में चंड़ीगढ़ ने टॉस जीतकर पहल् बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में मणिपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 68 रन ही बना पाई और चंड़ीगढ़ ने मैच 110 रनों से जीत लिया।
मेघालय बनाम मिजोरम
मिजोरम और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले मं मिजोरम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम ने पुनीत बिष्ट की आतिशी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए। जवाब में मिजोरम की चीम 9 विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सकी और मेघालय ने मैच 130 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। बिष्ट ने अपनी पारी के दौरान 51 गेंदें खेलीं और 17 छक्के लगाते हुए 146 रन बनाए।
हरियाणा बनाम पुडुचेरी
पुडुचेरी और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी की टीम ने शेल्डन जैक्सन की 82 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
सर्विसेस बनाम गोवा
गोवा और सर्विसेस के बीच खेले गए मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां, बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में गोवा की टीम ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की।
विदर्भ बनाम सौराष्ट्र
विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने अवी भरोत के 93 रनों की पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम 154 रन बनाकर 18वें ओवर में ही ऑलराउंट हो गई और सौराष्ट्र ने 79 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
सौराष्ट्र के जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया। तो वहीं उनकी टीम के साथी गेंदबाज चेतन सक्रिया ने 5 व प्रेरक मांकड़ ने 4 विकेट अपने नाम किए।
Tagged:
सौराष्ट्र