Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया से इन दिनों फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल दूर चल रहे हैं. विश्व कप 2023 के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया. उनके हालिया प्रदर्शन पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उनका स्तर लगातार नीचे आ रहा है. हालांकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)की जगह एक बेहतरीन फिरकी गेंदबाज़ है जो टीम इंडिया में अपनी जगह को सुनिश्चित कर सकता है. ये फिरकी गेंदबाज़ अपनी फिरकी का जादू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बढ़-चढ़ कर दिखा रहा है.
Yuzvendra Chahal का कट सकता है पत्ता
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)को आईपीएल 2023 के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चुना गया था, जहां पर उन्होंने निराश किया था. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच टी-20 सीरीज़ में केवल 5 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान अधिक रन लुटाए थे. ऐसे में बोर्ड आने वाले मैच के लिए उनका पत्ता साफ कर सकता है और उनकी जगह पर युवा गेंदबाज़ सुयश शर्मा को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से दिल्ली को एकतरफा जीत दिला रहे हैं.
सुयश शर्मा का सैयद मुश्ताक अली में कमाल
सुयश शर्मा ने इस साल ही दिल्ली के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया. अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ भौकाल काट दिया. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किया, वहीं सुयश ने दूसरे मैच में नागालैंड के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. इसके अलावा तीसरे मुकाबले में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ धागा खोल दिया.
दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन बनाए थे, लेकिन सुयश शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा पेश किया और इस मैच में उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किया, जिसकी वजह से तमिलनाडु इस मैच में 67 रनों पर सिमट गई. सुयश शर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)की जगह शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल 2023 में कर चुके हैं कमाल
आईपीएल 2023 में सुयश शर्मा कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. केकेआर की ओर से खेलते हुए सुयश ने काफी किफायती गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 11 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 32.10 की औसत और 8.23 की इकोनॉमी रेट के साथ 321 रन खर्च किए थे.
यह भी पढ़ें; फैंस के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप से बाहर, ये दिग्गज तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस