20 साल के गुगली किंग ने तबाह किया युजवेंद्र चहल का करियर, इस सीरीज में अजीत अगरकर देने जा रहे हैं डेब्यू

Published - 14 Nov 2023, 06:48 AM

 20 साल के गुगली किंग ने तबाह किया Yuzvendra Chahal का करियर, इस सीरीज में अजीत अगरकर देने जा रहे है...

Yuzvendra Chahal: विश्व कप 2023 में कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. युज़वेंद्र चहल भी उन्हीं नामों में से एक हैं. चहल को मेगा इवेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया गया. हालांकि विश्व कप से पहले उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी नहीं चुना गया था.

अब ऐसा लग रहा है कि युजवेंद्र चहल का करियर समाप्त हो जाएगा. उनकी जगह पर 20 साल के धांसू स्पिनर टीम इंडिया में जगह बना सकता है. इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों के घुटने टेकवाए हैं. इस खिलाड़ी को अजीत अगकर भारतीय स्क्वाड में मौका दे सकते हैं.

निराशाजनक रहा Yuzvendra Chahal का प्रदर्शन

yuzvendra chahal (23)

भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो उनका प्रदर्शन निराशजनक रहा है. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 अगस्त 2023 को खेला था. हालांकि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया, लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में हरियाणा की ओर से खेलते हुए चहल ने 7 मुकाबले में केवल 11 विकेट अपने नाम किया. वहीं भारत के लिए उन्होंने आखिरी पांच टी-20 मैच में केवल 5 विकेट लिए हैं. अब ऐसा लग रहा है कि चहल भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे और उनकी जगह पर एक युवा फिरकी गेंदबाज अपनी जगह बना सकता है. यह खिलाड़ी अजीत अगरकर को भी खासा प्रभावित कर चुका है.

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

Suyash Sharma

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के 20 साल के उभरते हुए सितारे सुयश शर्मा की, जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही मध्य प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ भी चार विकेट झटके थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुयश सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 7 मुकाबले में 4.60 की इकोनॉमी रेट के साथ 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरा है.

आईपीएल में भी शानदार गेंदबाज़ी

Suyash Sharma

सुयश शर्मा ने अपनी गूगली गेंदबाजी का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी दिखाया था. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में अपने खेमें में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने 11 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था. खास बात यह रही थी कि वह अपनी किफायती गेंदबाजी से विरोधी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर रहे थे. जब-जब टीम को विकेट की जरूरत पड़ रही थी तब सुयश अपनी टीम के लिए विकेट झटकने में कामयाब हो रहे थे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर