भारतीय घरेलू क्रिकेट के ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 का आगाज हो चुका है। 14 दिसंबर को टूर्नामेंट के गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने कमाल का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। उन्होंने गोवा के ओर से खेलते हुए अपनी प्रभावशाली पारी से सबका दिल जीता। पोरवॉरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादेमी ग्राउन्ड पर जारी इस मैच में प्रभुदेसाई ने दोहरा शतक जड़ टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Suyash Prabhudessai ने दोहरा शतक जड़कर जीता दिल
बीते मंगलवार यानी 13 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हुई और यह सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) के लिए बेहद खास बन गया। उन्होंने इस मैच में आतिशी पारी खेल सबको प्रभावित किया। इस टूर्नामेंट में वह गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी में गोवा के लिए राजस्थान के खिलाफ दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। न्यूज लिखे जाने तक सुयश प्रभुदेसाई 416 गेंद पर 212 रन बनाकर आउट हुए।
Suyash Prabhudessai ने इस खिलाड़ी के साथ की बड़ी साझेदारी
शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ सुयश (Suyash Prabhudessai) ने स्नेहल सुहास के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी भी निभाई। टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन, सुयश और स्नेहल ने मैदान पर उतरते ही ना सिर्फ टीम का मोर्चा संभाला बल्कि तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की लंबी साझेदारी भी की। इस जोड़ी को अनुभवी गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने तोड़ने में कामयाब रहे और 59 रन पर स्नेहल को पवेलियन भेजा।
वहीं, इसके अलावा उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। इसी के साथ बता दें कि गोवा की ओर से अर्जुन और सुयश ऐसे बल्लेबाज रहे जो बड़ी पारी खेलने में सफल हो सके। उनके अलावा एक भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। खबर लिखे जाने तक गोवा टीम पहली पारी में गोवा टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए हैं।