Sushant Mishra Biography
Sushant Mishra Biography

सुशांत मिश्रा का जीवन परिचय (Sushant Mishra Biography In Hindi):

सुशांत मिश्रा एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. सुशांत 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2024 आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. अब वह आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

सुशांत मिश्रा का जन्म और फैमिली (Sushant Mishra Birth and Family):

Sushant Mishra Family
Sushant Mishra Family

सुशांत मिश्रा का जन्म 23 दिसंबर 2000 को झारखंड के रांची शहर में हुआ था. हालांकि, उनका परिवार मूल रूप से बिहार के दरभंगा से हैं. उनके पिता समीर मिश्रा एक सेल्समैन हैं और उनकी मां ममता देवी हाउसवाइफ हैं. कृष्णानंद मिश्रा उनके दादा का नाम है. सुशांत को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.

सुशांत मिश्रा की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

सुशांत मिश्रा का पूरा नाम सुशांत मिश्रा
सुशांत मिश्रा का डेट ऑफ बर्थ 23 दिसंबर 2000
सुशांत मिश्रा का जन्म स्थान रांची, झारखंड, भारत
सुशांत मिश्रा की उम्र 23 साल
सुशांत मिश्रा की भूमिका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
सुशांत मिश्रा के पिता का नाम समीर मिश्रा
सुशांत मिश्रा की माता का नाम ममता देवी
सुशांत मिश्रा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
सुशांत मिश्रा की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

सुशांत मिश्रा का लुक (Sushant Mishra’s Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 8 इंच
वजन 70 किलोग्राम

सुशांत मिश्रा की शिक्षा (Sushant Mishra Education):

सुशांत मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई रांची में की है. वह क्रिकेट खेलने के अलावा पढ़ाई में भी अच्छे थे और हमेशा अच्छे अंकों से पास होते थे. वे सिर्फ दसवीं कक्षा तक पढ़े हैं. उसने इसके बाद क्रिकेट को अपना पूरा समय दिया.

सुशांत मिश्रा का प्रारंभिक जीवन (Sushant Mishra Early Life):

Sushant Mishra
Sushant Mishra

5 साल की उम्र में सुशांत मिश्रा अपने पिता के साथ रांची चले गए. सुशांत को बचपन में ही उनके पिता ने रांची की एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवाया था. बाद में, उन्होंने सत्यम रॉय क्रिकेट एकेडमी हरमू यूथ में प्रशिक्षण लिया. जहां उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. सुशांत ने 2012 में जिला क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद वे राज्यस्तर पर खेलने लगे. 

सुशांत को जल्द ही अंडर-14 टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में जगह बनाई. 2020 अंडर-19 विश्व कप में उन्हें भारत की टीम में चुना गया. अंडर-19 विश्व कप 2020 में सुशांत ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. वह फाइनल में रवि बिश्वनोई के बाद सबसे सफल गेंदबाज थे.

सुशांत मिश्रा का घरेलू क्रिकेट करियर (Sushant Mishra Domestic Career):

8 दिसंबर 2021 को, सुशांत मिश्रा ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. इसके बाद सुशांत ने 17 फरवरी 2022 को 2021-22 रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच की पहली पारी में 3.37 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट-हॉल हासिल किए. वह दूसरी पारी में भी एक विकेट लेने में भी सफल रहे. अब तक, सुशांत ने झारखंड के लिए सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने इन सात मैचों में 4.20 की औसत से 20 विकेट लिए हैं.

फिर, 17 अक्टूबर 2023 को सुशांत मिश्रा ने पुदुचेरी के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया. अब तक, उन्होंने टी20 करियर में चार मैच खेले हैं और सात विकेट चटकाए हैं.

सुशांत मिश्रा का आईपीएल करियर (Sushant Mishra IPL Career):

Sushant Mishra
Sushant Mishra

सुशांत मिश्रा को 2022 आईपीएल सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये का अनुबंध किया. हैदराबाद ने उन्हें चोटिल सौरभ दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. इससे पहले, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दो साल तक नेट गेंदबाज रहे थे. उन्हें हालांकि एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. गुजरात टाइटंस ने सुशांत मिश्रा को 2024 आईपीएल नीलामी में 2.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जबकि मूल्य 20 लाख रुपये था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुशांत आईपीएल 2024 सीजन में कैसा प्रदर्शन करेंगे.

सुशांत मिश्रा का डेब्यू (Sushant Mishra’s Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 8 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ, गुवाहाटी में
  • लिस्ट-ए – 17-19 फरवरी 2022 को दिल्ली के खिलाफ, मोहाली में
  • टी20 – 17 अक्टूबर 2023 को पुदुचेरी के खिलाफ, मोहाली में
  • आईपीएल – अभी नहीं

सुशांत मिश्रा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Sushant Mishra‘s Career Summary):

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC) 7 12 630 20 31.50 4.20 6/70
लिस्ट ए (List A) 10 10 462 15 30.80 5.63 3/33
आईपीएल (IPL) 4 4 150 7 21.42 9.37 4/28

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC) 7 10 36 20 4.50 40.44 0 0 6 1
लिस्ट ए (List A) 10 4 4 4 2.00 66.66 0 0 0 0
आईपीएल (IPL) 4 1 0 0* 0 0 0 0

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- रॉबिन मिंज, यशस्वी जायसवालश्रेयस अय्यररिंकू सिंहतिलक वर्मा

सुशांत मिश्रा की गर्लफ्रेंड (Sushant Mishra‘s Girlfriend):

झारखंड के युवा क्रिकेटर सुशांत मिश्रा फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं, वह अभी सिंगल हैं. जब भी हमें इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी हम अपडेट करेंगे.

सुशांत मिश्रा की नेटवर्थ (Sushant Mishra‘s Net Worth):

Sushant Mishra
Sushant Mishra

क्रिकेटर सुशांत मिश्रा की नेट वर्थ अभी तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने सुशांत मिश्रा को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा वह झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए खूब पैसे कमाते हैं. सुशांत अपने परिवार के साथ रांची में एक सुंदर घर में रहते हैं.

सुशांत मिश्रा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sushant Mishra):

  • सुशांत मिश्रा का जन्म 23 दिसंबर 2000 को रांची, झारखंड में हुआ था. हालांकि, वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं.
  • रांची से आने वाले सुशांत बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. वो साल 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
  • सुशांत मिश्रा को 2020 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. सुशांत ने अंडर-19 विश्व कप 2020 में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. फाइनल में वह रवि बिश्वनोई के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे.
  • सुशांत मिश्रा ने 8 दिसंबर 2021 को 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी.
  • 17 फरवरी 2022 को  सुशांत मिश्रा ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच के पहली पारी में मिश्रा ने 3.37 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट-हॉल अपने नाम किया था.
  • सुशांत के आदर्श भातीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे हैं. सुशांत की गेंदबाजी एक्‍शन बहुत हद तक बुमराह से मिलती है.
  • आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सुशांत को 20 लाख रुपये में साइन किया था. सुशांत को चोटिल सौरभ दुबे की जगह पर टीम में शामिल किया था. इससे पहले दो साल तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में नेट बॉलर थे.
  • 2024 आईपीएल नीलामी में सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

सुशांत मिश्रा की पिछली 10 पारियां (Sushant Mishra’s last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
झारखंड बनाम छत्तीसगढ़ 0 3/55 लिस्ट ए 05 दिसंबर 2023
झारखंड बनाम सर्विसेस 1/20 लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
झारखंड बनाम मेघालय 0/24 लिस्ट ए 27 नवंबर 2023
झारखंड बनाम हैदराबाद 4 2/63 लिस्ट ए 25 नवंबर 2023
झारखंड बनाम महाराष्ट्र 1/76 लिस्ट ए 23 नवंबर 2023
झारखंड बनाम विदर्भ 0* 4/28 टी20 27 अक्टूबर 2023
झारखंड बनाम राजस्थान 1/42 टी20 21 अक्टूबर 2023
झारखंड बनाम उत्तराखंड 2/37 टी20 19 अक्टूबर 2023
झारखंड बनाम पुदुचेरी 0/43 टी20 17 अक्टूबर 2023
झारखंड बनाम सर्विसेस 0* 2/74 & 1/18 FC 27 दिसंबर 2022

हमें आशा है कि आपको सुशांत मिश्रा का जीवन परिचय (Sushant Mishra Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. 

FAQs:

Q. कौन हैं सुशांत मिश्रा ?

A. झारखंड के युवा क्रिकेटर सुशांत मिश्रा, बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल 2024 नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Q. सुशांत मिश्रा का जन्म कब और कहां था?

A. सुशांत मिश्रा का जन्म 23 दिसंबर 2000 को रांची, झारखंड में हुआ था. हालांकि, वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं.

Q. सुशांत मिश्रा की उम्र कितनी है?

A. 23 साल (2023)

Q. सुशांत मिश्रा के माता-पिता कौन हैं?

A. सुशांत मिश्रा के पिता का नाम समीर मिश्रा है, जो कि एक सेल्समैन हैं और उनकी मां ममता देवी एक गृहणी हैं.

Q. सुशांत मिश्रा को 2024 आईपीएल ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा?

A. 2024 आईपीएल नीलामी में सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

Q. सुशांत मिश्रा की गर्लफ्रेंड कौन हैं?

A. सुशांत मिश्रा की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें- समीर रिज़वी का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- कार्तिक त्यागी की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य