Asia Cup 2023: 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार अपने घर पर वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाली है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महादंगल की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इससे पहले भारत को एशिया फतह (Asia Cup 2023) करना है, 31 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने जा रहे है।
जिसमें टीम इंडिया के पास विश्वकप की तैयारी के साथ ही पिछले साल की शर्मनाक हार का बदला लेने का भी बड़ा अवसर है। ऐसे में भारत के मुख्य दल में कई बड़े बदलाव करने की संभावना है, हालांकि इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे साधारण प्रदर्शन करने के बावजूद एशिया कप में मौका मिलना तय है।
इस खिलाड़ी का Asia Cup 2023 खेलना तय
12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है, जहां 2 टेस्ट और और 3 वनडे मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों प्रारूप में बीसीसीआई ने बड़े कदम उठाते हुए युवाओं को मौका देने का फैसला किया है, हालांकि वनडे टीम में एक नाम बेहद चौंकाने वाला है, वो और कोई नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। टी20 क्रिकेट में भले ही इस बल्लेबाज का सिक्का चलता हो, लेकिन वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
मार्च के महीने में जब ऑस्ट्रेलिया भारत आई थी तो सूर्यकुमार यादव लगातार 3 मैचों में पहली गेंद पर आउट हो गए थे। जिसके बाद से तय माना जा रहा था कि अब उन्हें 50 ओवर के खेल में शायद कभी मौका नहीं मिलेगा। लेकिन यह संभव नहीं हो पाया और उनके चयन ने सभी को चौंका कर रख दिया है। वहीं अटकलें हैं कि यदि सूर्यकुमार यादव का एशिया कप 2023 Asia Cup 2023 में भी खेलना लगभग तय है।
वनडे में फ्लॉप सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव अनुभव के मामले में टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते उसके मिडल ऑर्डर में खेलने के दरवाजे भी खुल चुके हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन सिर दर्दी बढ़ाने वाला है। एक एक्स फैक्टर के रूप में देखे जाने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक एकदिवसीय मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने अबतक 23 वनडे मैचों में 24 की बेहद साधारण औसत के साथ 433 रन बनाए हैं।
Suryakumar Yadav को सभी फॉर्मेट में मौका देना नुकसान दायक
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को सभी फॉर्मेट में खिलाना, उनकी फॉर्म के साथ भी समझौता पैदा कर देता है। इस साल की शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक टेस्ट मैच खराब खेलने का असर ये रहा कि वनडे सीरीज में उन्हें 3 बार गोल्डन डक पर आउट होना पड़ा। वहीं इसके बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत में भी सूर्यकुमार यादव अपने कौशल के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। लिहाजा उनको सभी फॉर्मेट में मौका देना, टी20 के उनके खेल को भी बुरे तरीके से प्रभावित कर सकता है।
यह भी पढ़ें - फैंस को लगा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़ भारतीय हॉकी टीम का कोच बना ये दिग्गज