सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप करियर का अंत! अब नहीं मिलेगी प्लेइंग-XI में जगह, ये घातक खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 10 Nov 2023, 12:04 PM

suryakumar yadav

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफ़ी निराशाजनक रहा है। वह अब तक टूर्नामेंट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने एक प्रभावशाली पारी खेली थी, जिसके बाद माना जा रहे थे कि वह आगमी मुक़ाबलो में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने फ्लॉप बल्लेबाज़ी की। लिहाज़ा, संभावना है रोहित शर्मा नीदरलैंड्स के साथ होने वाले मैच में वह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा इस घातक बल्लेबाज़ को मौक़ा दे सकते हैं।

Suryakumar Yadav की जगह लेने आया ये बल्लेबाज

Suryakumar Yadav

दरअसल, टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें पूरा टूर्नामेंट से रूल्ड आउट कर दिया गया। हालाँकि, उनके टीम से बाहर चले जाने के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

लेकिन वह कप्तान द्वारा दिए गए इस मौक़े का फ़ायदा उठाने में नाकाम रहें। उन्होंने बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन कर भारतीय फ़ैन्स समेत टीम इंडिया मैनेजमेंट का भी दिल दुखाया। ऐसे में अब क़यास लगाए जा रहें है कि सूर्यकुमार यादव को भारत के अगले मुक़ाबले में ड्राप किया जा सकता है। उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Suryakumar Yadav ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

Suryakumar Yadav

ग़ौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव में बाद ईश्सन किशन बल्लेबाज़ी हार्दिक पांड्या का बेस्ट रिप्लेसमेंट हैं। इसलिए रोहित शर्मा भारत के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग स्टेज मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 से बाहर कर ईशान किशन पर दांव लगा सकते हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में ये ईशान किशन का पहला मैच नहीं होगा।

क्योकि जब हार्दिक पांड्या टीम में थे तो ईशान किशन को रोहित शर्मा ने अंतिम एकादश में मौक़ा दिया था। वह विश्व कप 2023 के 2 मुक़ाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 47 रन निकलें। उन्होंने यह रन भारत के लिए ओपनिंग करते हुए बनाए हैं। लेकिन अब कप्तान उनको मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए भेज सकते हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने चार मुकाबले में 21.25 की औसत से महज 85 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN Rohit Sharma Suryakumar Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर