6,6,6,6,4,4,4,4,4... रणजी में सूर्या का धमाल! 372 मिनट की जुझारू पारी में खेला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। इसके साथ ही वो बाकी फॉर्मेट में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हैं इसका अंदाजा उनकी 372 मिनट की पारी से लगा सकते....।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Suryakumar Yadav, ranji trophy 2011, Team India

Suryakumar Yadav, ranji trophy 2011, Team India

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वह इस प्रारूप में कुछ ही गेंदों में मैच का पासा पलट देते हैं। लेकिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। खास तौर पर वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं। इसका अंदाजा उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर को देखकर लगाया जा सकता है। बेशक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट फॉर्मेट में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। लेकिन घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सूर्या का प्रदर्शन शानदार है। इसका अंदाजा उनकी दोहरी शतकीय पारी को देखकर लगाया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस पारी के बारे में....?

Suryakumar Yadav ने खेली थी 200 रनों की तूफानी पारी

publive-image

2011 रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन ओडिशा के खिलाफ सनसनीखेज रहा था। इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 232 गेंदों का सामना किया और 200 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला। सूर्या ने 86 की स्ट्राइक रेट से इस पारी की स्क्रिप्ट लिखी। आंकड़े बताते हैं कि उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 

सूर्या की पारी की बदौलत मुंबई ने जीता था मैच 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा कौस्तुभ पवार ने भी शतक लगाया। उन्होंने 127 रनों की पारी खेली। लेकिन मैच की लाइमलाइट सूर्या ने चुरा ली। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ 529 रन बनाए। जवाब में ओडिशा की टीम दोनों पारियों को मिलाकर भी मुंबई द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। नतीजतन मुंबई ने पारी और 210 रनों से जीत दर्ज की। 

ऐसा रहा है सूर्या का अब तक का फर्स्ट क्लास करियर

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 84 की औसत से 5656 रन बनाए हैं।  उन्होंने 84 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। सूर्यकुमार ने साल 2010 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।  इस मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर 73 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैच खेलने रवाना होगी युवा 18 सदस्यीय टीम, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका

team india Ranji trophy Suryakumar Yadav