अफ्रीका टी20 सीरीज खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे सूर्यकुमार यादव, जय शाह भी कर चुके हैं कंफर्म

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। इस दौरे से लौटने के बाद जल्द ही संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंकाने में देरी नहीं...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
surya

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उन्हें टी20आई का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। तभी से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन इस दौरे के खत्म होने के बाद उनके संन्यास के ऐलान करने की खबर सामने आ रही है, आखिर क्या है पूरा मामला डालते हैं इस पर एक नजर....

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर के इस बयान पर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, इस पोस्ट के जरिए लगाई फटकार

टेस्ट क्रिकेट में Suryakumar Yadav की वापसी मुश्किल

surya

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान पर खेला था। उस मुकाबले में सूर्य कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद चयनकर्ताओं ने रेड बॉल क्रिकेट में उनके चयन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

2024 में जय शाह ने सूर्या को टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का कप्तान बनाकर साफ कर दिया है कि वो उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के अलावा और किसी भी प्रारूप में तवज्जो देने पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसका कारण वनडे और टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन भी रहा है।

इन कारणों से कभी नहीं पहन पाएंगे टेस्ट जर्सी

ऐसे कई कारण हैं जिसके चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब कभी टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहने नजर नहीं आएंगे। भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (World Test Championship 2024-25) सीजन के अंतिम पड़ाव पर है। इसके बाद टीम इंडिया को अगले कुछ महीने वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना है। सूर्या, 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से इस फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस करेंगे।

डबल्यूटीसी के अगले सर्किट की शुरुआत 2025 में अगस्त महीने से होगी। जहां सूर्या टी20 में व्यस्त होंगे, तब तक टीम मैनेजमेंट टेस्ट टीम के लिए कई खिलाड़ियों का विकल्प तैयार कर चुकी होगी। जिसके बाद उनकी वापसी आसान नहीं रहने वाली। इसके अलावा बढ़ती उम्र उनके सामने सबसे बड़ी समस्या होगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद वह 36 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता। ऐसे में जल्द साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद SKY टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Suryakumar Yadav के करियर पर एक नजर

टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्हें 2023 में एक ही टेस्ट खेलने का मौका जिसमें उन्होंने 8 रन ही बनाए थे। टी20 क्रिकेट में उनका कोई मुकाबला नहीं है। इस फॉर्मेट में सूर्य 75 मुकाबलों में 42.02 की शानदार औसत से 2565 रन बना चुके हैं।

 यह भी पढ़ेंः 40 से ज्यादा उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, फ्रेंचाईजी देने वाली है मुंह मांगी कीमत

team india IND VS SA Suryakumar Yadav