इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

बीसीसीआई ने सोमवार को ऐलान कर दिया है कि Suryakumar Yadav व पृथ्वी शॉ को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाएगा। दरअसल, इंग्लैंड में भारत के 3 खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। सूर्या व शॉ ने श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भेजने के लिए चुना गया है। तो अब ये कहना गलत नहीं होगा की सूर्या भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

बेहतरीन फॉर्म में हैं Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav श्रीलंका दौरे पर अच्छी लय में नजर आए हैं। बल्लेबाज को ODI सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला। जहां, उन्होंने 3 मैचों में 124 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसके बाद श्रीलंका के साथ खेली जा रही T20I सीरीज में भी सूर्या बेहतरीन फॉर्म में दिखे, जब उन्होंने आर.प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बैक टू बैक बेहतरीन खेल दिखाने वाले सूर्या को अब टेस्ट टीम से भी कॉल-अप मिल गया है और वह अब भारत के लिए सफेद जर्सी में एक्शन में नजर आएंगे।

Suryakumar Yadav साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

Suryakumar Yadav के लिए ये पहला मौका है, जब उन्हें टेस्ट टीम से कॉल-अप अर्जित हुआ है। अब जबकि वह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खेमे का हिस्सा होंगे, तो यकीनन वह टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। इसका कारण है उनका बेहतरीन फॉर्म। सूर्या ने मुंबई के लिए 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक व 26 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रनों का है।

किसकी जगह मिल सकता है मौका?

Suryakumar Yadav

बतौर रिप्लेसमेंट इंग्लैंड दौरे पर Suryakumar Yadav को यकीनन टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। अब सवाल उठता है कि वह किसकी जगह खेलते नजर आ सकते हैं? पिछले काफी वक्त से चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, प्रैक्टिस मैच में भी वह बड़ा स्कोर नहीं कर सके। ऐसे में उनकी जगह सूर्या को खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि केएल राहुल भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की अपने टेस्ट करियर का SKY किस तरह से आगाज करते हैं।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड बनाम भारत श्रीलंका बनाम भारत