सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें मैच में गेंदबाजी का मौका क्यों नहीं दिया गया?
Suryakumar Yadav ने हार्दिक पंड्या को लेकर किया बड़ा खुलासा
बांग्लादेश को रौंदने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि उन्होंने हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी करने का मौका इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह अन्य गेंदबाजों को परखना चाहते थे। उन्होंने खुलासा किया,
"मैं चाहता था कि ऐसी स्थिति बने, जहां कुछ जल्दी विकेट गिरें और हमारे नंबर 5-6 और 7 के बल्लेबाज़ों को मौक़ा मिले। मैं उन दोनों (रिंकू और नीतीश) के लिए खुश हूं। उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था। आपको मैदान पर जाकर अपनी क्षमता दिखानी होती है। हमारे तरफ़ से एक ही संदेश था कि आप जाइए और अपना खेल दिखाइए। आपने अपने राज्य, अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जो कर रहे हैं, वही करिए।"
इन गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए सूर्यकुमार यादव
नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के प्रदर्शन से खुश होकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,
"बस जर्सी बदल जाती है, बाकी सब वही रहता है। आप जिस चीज़ का अभ्यास कर रहे हैं, वही करिए। मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। क्या वे मुझे मुश्किल ओवर दे सकते हैं। कभी हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे, कभी वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैं देखना चाहता था कि दूसरे गेदबाज़ों की क्या कौशलता है, मैं इससे वाकई खुश हूं। मैंने सोचा कि नितीश को थोड़ा और इन्जॉय करने दीजिए, उसी लिए उनको अंत में गेंदबाज़ी भी दी गई।"
भारत ने मुकाबला किया अपने नाम
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की मेजबान दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 222 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको गेंदबाजों ने आसानी से डिफ़ेंड कर लिया।
बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 135 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने 86 रन से मुकाबला जीता। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। जबकि अर्शदीप सिंह (1), नीतीश कुमार रेड्डी (2), वॉशिंगटन सुंदर (1), वरुण चक्रवर्ती (2), अभिषेक शर्मा (1), मयंक यादव (1) और रियान पराग (1) ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश टीम पर दबाव बनाया।
यह भी पढ़ें: ICC T20 रैंकिंग में Hardik Pandya का जलवा, नंबर-1 बनने की चौखट पर हुए खड़े, सिर्फ इतने अंक दूर