Hardik Pandya को ICC T20 रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा
ICC ने टी20 में ताजा रैकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा देखने को मिला है. उन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन करने का बहुत बड़ा इनाम मिला है. हांर्दिक पांड्या नंबर-1 ऑल राउंडर बनने से महज एक दम दूर हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी करने पर उन्हें पूरे 4 पादयान का फायदा हुआ है. बता दें कि हार्दिक पांड्या 216 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है, जबकि दूसरे पर नेपाल दीपेन्द्र सिंह ऐरी और पहले पायदान इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन 253 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष प हैं.
HARDIK PANDYA IS BACK IN TOP 3 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2024
- Hardik moves to Number 3 in ICC T20I all rounders ranking. pic.twitter.com/ld4M6KP7zh
हार्दिक पांड्या जल्द बन सकते हैं नंबर-1 ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिस तह की फॉर्म में चल रहे हैं. वह जल्द ही नबंर-1 ऑल राउंडर का ताज अपने सर सजा सकते हैं. पांड्या को नबर-3 से नबरं-1 पर पहुंचने के लिए ज्यादा अंक की जरूरत नहीं है. इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन 253 रेटिंग पॉइंट पहले स्थान पर है. जबकि हार्दिक पांड्या के खाते में 216 पॉइंट है. पाड्या नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान होने पर लिविंगस्टोन 37 पॉइंट पीछे हैं जो जल्द ही हासिल कर इंग्लिश बल्लेबाज को पीछे छोोड़ सकते हैं.
अर्शदीप सिंह को भी हुआ बंपर फायदा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भ ICC टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्क फायदा हुआ हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने पहलै मैच में 3.5 ओवर में महज 14 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. वही आईसीसी रैकिंग में भी जबरदस्त फायदा हुआ है, बता दें कि उन्हें रैंकिंग में सीधा 8 पायदान का फायदा हुआ है. इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने टॉप-10 में जगह बना ली है. बता दें कि अर्शदीप 642 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है.