VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने गली क्रिकेट में स्कूप शॉट पर जड़ा शानदार SIX, वीडियो वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू किया था. सूर्यकुमार यादव के लिए उनका डेब्यू मैच अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से अगले मैचों में टीम इंडिया प्लेइंग XI से ड्रॉप हो गए. दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके हैं इसलिए हो सकता है अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरु हो सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में उन्हें मौका मिले. खैर सूर्या (Suryakumar Yadav) खेले न खेले उनका जलवा कायम रहता है.

गली क्रिकेट में मचाया धूम

WATCH: Suryakumar Yadav plays his iconic 'Supla Shot' during gully cricket match, video goes viral

पिछले दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग XI से बाहर रहे सूर्या गली क्रिकेट में मशगूल दिखे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई में गली क्रिकेट खेलने (Suryakumar Yadav playing gali cricket) पहुँचे थे. सूर्या जैसे सुपरस्टार को अपने बीच में पाकर फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं था. उन्हें देखने के लिए फैंस घेर कर खड़े हो गए और अपने-अपने फेवरेट शॉट की डिमांड करने लगे.

सूर्या ने पूरी की फैंस की डिमांड

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपने बीच देखकर फैंस ने उनसे सूपला शॉट खेलने (Suryakumar Yadav playing gali cricket) की डिमांड की. सूर्या ने अपने फैंस की डिमांड झट से पूरी की. जैसे ही उन्हें गेंद मिली उन्होंने पीछे की ओर अपना फेवरेट शॉट खेला. इस सूर्या (Suryakumar Yadav) मार्का शॉट को देखने के बाद सूर्या के फैंस झूमने लगे. मुंबई इंडियंस वन फैमिली नाम के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सूर्या भाऊ मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आए.'

वनडे में दिखेगा सूर्या का जलवा

India vs West Indies: Suryakumar Yadav is the first missing piece of India's middle-order jigsaw puzzle - Firstcricket News, Firstpost

टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा बेशक नहीं दिखा लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल हैं और उम्मीद है कि वे तीनों ही वनडे में खेलते हुए भी नजर आएंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को सूर्या के अजीबोगरीब शॉट्स देखने और रोमांचित होने के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी पर दिल हार बैठे आकाश चोपड़ा, कमेंट्री में ही कर दिया प्यार का इजहार, बोले ‘ये तो मेरी है….’

Suryakumar Yadav