ब्रेकिंग: T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इस फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, खराब प्रदर्शन करने की मिली बड़ी सजा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ब्रेकिंग: T20 World Cup 2024 के बीच इस फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, खराब प्रदर्शन करने की मिली बड़ी सजा

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शोर शराबा जारी है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अब तक 17 टीमों का सफर खत्म हो गया है. टीमों के अलावा दुनिया के कई बल्लेबाज़ों के बल्ले से रन नहीं निकले, जबकि कई खिलाड़ियों ने खूब रन भी बनाए. टीम इंडिया की ओर से एक बल्लेबाज़ ने शुरुआती कुछ मैचों में खराब बल्लेबाज़ी की, जिसका खामियाज़ा अब इस खिलाड़ी को भुगतना पड़ा. अब इस खिलाड़ी को आईसीसी की ओर से तगड़ा झटका लगा है.

T20 World Cup 2024 के बीच इस खिलाड़ी को तगड़ा झटका

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारी नुकसान हुआ है.
  • दरअसल विश्व कप शुरू होने से पहले सूर्या आईसीसी टी-20 रैकिंग्स में नंबर 1 पर थे. लेकिन शुरुआती कुछ मुकाबले में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली.
  • ऐसे में उन्हें अब तगड़ा झटका लगा है. अब वे दूसरे स्थान पर खिसक गए है. हालांकि आखिरी के मुकाबले में सूर्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था और दो बैक टू बैक अर्धशतक जड़ा था.

ये खिलाड़ी बना नंबर-1

  • सूर्याकुमार यादव को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने अपना झंडा गाड़ा. फिलहाल वे 844 रेंटिंग्स के साथ नंबर 1 पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सूर्या 842 रेटिंग के साथ विराजमान है.
  • तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ फ्लिप साल्ट है, जिनके पास 816 अंक हैं. वहीं बाबर आज़म चौथे स्थान पर है. उनके पास 755 अंक है. पांचने पायदान पर पाक के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान है, जिनके पास 746 अंक हैं.

ऐसा रहा है सूर्या का प्रदर्शन

  • विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ सूर्या ने पहले मैच में 2 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ महज 7 रनों की पारी खेली थी.  वहीं यूएसएर और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाया.
  • यूएसए के खिलाफ नाबाद 50 और अफगानिस्तान के खिलाफ 53 रन बनाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या के बल्ले से 6 और ऑस्ट्रेलिया के बल्ले से 31 रन निकले हैं. अब तक खेले गए 7 मैच में सूर्या ने 149 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास

team india Suryakumar Yadav Travis Head T-20 World Cup 2024