"आप खुद को समझते.." प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने की पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद, दिया मुंह तोड़ जवाब

Published - 29 Sep 2025, 01:02 PM | Updated - 29 Sep 2025, 01:05 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। यह मुकाबला जितना रोमांचक रहा, उतना ही विवादों से भी घिरा। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब जीता और एक बार फिर एशिया का बादशाह बनने का दावा ठोका।

मगर मैच के बाद का अवॉर्ड सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस उस जीत से ज्यादा चर्चा में रहा। खासकर जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का ऐसा करारा जवाब दिया जिसने सबको हंसा दिया।

इस घटना ने दिखा दिया कि भारतीय खिलाड़ी केवल मैदान पर ही नहीं बल्कि शब्दों के खेल में भी विरोधियों को मात देने का हुनर रखते हैं।

ट्रॉफी समारोह में हुआ विवाद

फाइनल जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से मना कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों का यह कदम खेल भावना से परे होकर पाकिस्तान को एक सख्त संदेश देने वाला था।

पूरी भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साफ किया कि वह सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने विरोधियों को उनकी जगह दिखाना जानती है। इस फैसले से समारोह में देर हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।

हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने इस कदम से अपने देश की भावनाओं को प्राथमिकता दी। सोशल मीडिया पर इस फैसले की जमकर सराहना हुई और इसे भारत के आत्मसम्मान और दृढ़ रुख का प्रतीक बताया गया।

Suryakumar Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया मजेदार जवाब

एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय टीम पर सवाल उठाया। उसने आरोप लगाया कि भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने और फोटोशूट से परहेज़ किया और ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया। पत्रकार ने यहां तक कह दिया कि क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) राजनीति को क्रिकेट में शामिल करने वाले पहले कप्तान हैं?

इस सवाल पर सूर्यकुमार पहले हल्की मुस्कान के साथ रुके और फिर मजाकिया लहजे में बोले – “गुस्सा हो रहे हो आप?” उनके इस जवाब से पूरा माहौल अचानक हल्का हो गया और कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे।

इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपने इतने मुद्दे एक साथ रख दिए कि समझ ही नहीं आया कि आपका असली सवाल क्या है। अपनी हाज़िरजवाबी और संयमित अंदाज़ से सूर्यकुमार ने न केवल दबाव को कम किया, बल्कि माहौल को भी सकारात्मक बना दिया।

रोहित शर्मा का जिक्र और मीम कनेक्शन

दरअसल, भारत में पिछले दिनों एक मीम काफी वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स मजाकिया अंदाज में कहता है, “गुस्सा हो रहे हो आप?” सूर्यकुमार ने उसी अंदाज की नकल करते हुए जवाब दिया। इससे पहले रोहित शर्मा भी ऐसे मजेदार जवाबों के लिए मशहूर रहे हैं।

2019 वनडे विश्वकप के दौरान एक बार जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई टिप्स देंगे तो उन्होंने कहा था, “कोच बना तो जरूर दूंगा।”

इसी तरह सूर्या का जवाब भी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने इसे खूब एन्जॉय किया। क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना रोहित शर्मा से करते हुए कहा कि टीम इंडिया की परंपरा अब भी जारी है, जहां खिलाड़ी दबाव वाले माहौल को हल्के-फुल्के अंदाज में संभाल लेते हैं।

यही कारण है कि भारतीय टीम न सिर्फ अपने खेल से बल्कि अपने स्वभाव और आत्मविश्वास से भी दर्शकों का दिल जीत लेती है।

भारत बना एशिया का चैंपियन

एशिया कप 2025 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत के लिए यादगार रहा। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब जीता।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 4 विकेट, जबकि बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तानी पारी को समेट दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ऐसे मुश्किल हालात में तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ पारी संभाली। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। अंत में शिवम दुबे (33) और रिंकू सिंह के विजयी चौके ने भारत को खिताब दिलाया।

अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का व्यक्तिगत योगदान सीमित रहा, लेकिन उनकी लीडरशिप और टीम के सामूहिक प्रयास से भारत एक बार फिर एशिया का बादशाह बन गया।

Tagged:

team india IND vs PAK Suryakumar Yadav Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी।

भारत ने एशिया कप का खिताब कुल 9 बार जीता है।