Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगा कि वे वनडे विश्व कप 2023 में वे टीम इंडिया की प्लेइंग XI में शामिल होंगे या नहीं. खैर, बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन देखना है लेकिन अपनी फिल्डिंग के जरुर उन्होंने प्रभावित किया है.
Suryakumar Yadav ने ग्रीन को भेजा पेवेलियन
पहले वनडे के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40 वे ओवर में एक बेहतरीन रनआउट किया. मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए ओवर के तीसरे गेंद पर कैमरन ग्रीन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश के बीच क्रीज पर अपसी संतुलन में कमी आई और इसका फायदा सूर्यकुमार यादव ने उठा लिया और कैमरन ग्रीन के साइड वाले विकेट को हिट करते हुए उन्हें रन आउट कर दिया.
यहां देखें वीडियो -
ICYMI
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
Direct-Hit Alert!
Confusion in the middle & @surya_14kumar gets the throw right to dismiss Cameron Green.#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Alg6Avxyif
बल्लेबाजी में दिखाना होगा दम
ऑस्ट्रेलिया जब आखिरी बार वनडे सीरीज खेलने आई थी उस समय भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन सीरीज के तीनों ही मैच में वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए. ऐसा करने वाले वे क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं. इस बल्लेबाज को चल रही सीरीज में अपने उस प्रदर्शन को भूलते हुए अच्छी पारियां खेलनी होंंगी ताकि विश्व कप की प्लेइंग XI के लिए उनका दावा मजबूत हो सके.
उठ रहे सवाल
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अबतक 27 वनडे खेल चुके हैं लेकिन वे इस फॉर्मेट में टी 20 वाली सफलता नहीं दुहरा पाए हैं. सूर्या ने 27 वनडे में 24.41 की औसत से महज 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी एशिया कप और विश्व कप में उन्हें टीम इंडिया में मौका दिए जाने के बाद बीसीसीआई पर गंभीर सवाल भी उठे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत की B टीम के लायक भी नहीं रहे ये 3 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही निकाल फेंका बाहर
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने शेड्यूल का किया ऐलान, जानें कब और किस टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया