Asian Games 2023: क्रिकेट के लिहाज से ये समय काफी रोमांचक है. हाल ही में एशिया कप 2023 समाप्त हुआ जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम विजेता बनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जानी है और फिर विश्व कप होना है. इसी बीच में चीन में एशियन गेम्स का भी आयोजन है जिसमें इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.
भारत के ऐसे तीन क्रिकेटर हैं जिन्हें न ही एशिया कप, न ही ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज और न ही विश्व कप के लिए चुना गया. सबसे निराशाजनक तो ये है कि उन्हें बीसीसीआई ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भी मौका नहीं दिया. आईए देखते हैं कौन हैं वो तीन अनलकी क्रिकेटर्स…
संजू सैमसन

संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. IPL के साथ साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने कई बेहतरीन और विस्फोटक पारियां खेली हैं. टी 20 क्रिकेट का उन्हें लंबा अनुभव है. दो महीने पहले तक उन्हें एशिया कप और विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में नंबर 4 के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने सैमसन का सपना तोड़ दिया.
एशिया कप और विश्व कप तो छोड़िए उन्हें एशियन गेम्स के लिए भी टीम में नहीं रखा गया है. एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में शामिल तिलक वर्मा और ऋतराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली लेकिन सैमसन का नाम इस सीरीज से भी नदारद है. ये सैमसन के साथ अन्याय है.