सूर्यकुमार यादव के आए अच्छे दिन, पिछली 10 पारी में सुपर फ्लॉप होने के बाद 11वीं इनिंग में जड़ा पचासा, चौके-छक्के की लगाई झड़ी
Published - 10 Feb 2025, 11:52 AM

फॉर्म में लौट रहे हैं Suryakumar Yadav
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/SFoF7ez7stOSHXix5Rcd.jpg)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी पर पिछले कुछ महीनों पर सवाल उठ रहे थे. इसके पीछे कारण यह था कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या फ्लॉप साबित हुए. वह 15 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकते, बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ यादव ने 0,12, 14 0,2 रन बनाए. इस दौरान सूर्या 2 बार अपना खाता खोलने में असफल रहे. लेकिन, राहत की बात यह कि वह रणजी ट्रॉफी में लय में लौटते दिख रहे हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
हरियाणा के खिलाफ अहम मुकाबले में खेली 88 रनों की पारी
रणजी ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कोलकाता में मुंबई और हरियाणा के खिलाफ खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की टीम का हिस्सा बने. पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला. लेकिन, दूसरी पारी में सूर्या अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने संयम दिखाते हुए टेस्ट को टेस्ट की तरह खेला और 140 गेंदों का सामना किया. जिसका फल उन्हें 88 रनों के रूप में देखने को मिला. अमूमन होता है कि सूर्या तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दे देते हैं.
मुबई ने तीसरे दिन बनाई 292 रनों की बढ़त
मुंबई और हरियाणा के बीच खेले जा रहे मुकबाले में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. मुंबई ने दूसरी पारी में शानदार कमबैक करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. इसी के साथ मुंबई ने हरियाणा पर 292 रनों की लीड बना ली है.ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई और हरियाणा अजिंक्य रहाणे कितने रन बनाने के बाद हरियाणा को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर